रामगढ़। जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के भुचुंगडीह भैरवी नदी के किनारे अवैध कोयला खदान में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई कदम उठाए गए हैं। वन विभाग, खनन विभाग और फायर ब्रिगेड की टीम लगातार आग पर काबू पाने के लिए प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है।
एसडीओ ने सीसीएल के महाप्रबंधक को कारण बताओ नोटिस किया जारी
इस मामले में प्रशासन ने सीसीएल प्रबंधन को भी आग पर काबू पाने के लिए कार्य करने के दिशा निर्देश दिए गए थे, लेकिन सीसीएल रजरप्पा महाप्रबंधक द्वारा अवैध कोयला खदान में लगी आग को बुझाने के लिए कोई संतोषजनक कार्य नहीं किया गया। इस घटना के बाद अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी ने सीसीएल के महाप्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ज्ञात हो कि चितरपुर प्रखंड के भुचुंगडीह स्थित अवैध कोयला खदानों में लगी आग को बुझाने के लिए रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार ने पदाधिकारियों को गंभीरता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया है। इसी कड़ी में आग बुझाने में संतोषजनक कार्य नहीं करने पर अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी ने महाप्रबंधक सीसीएल रजरप्पा से स्पष्टीकरण पूछा है।
आग बुझाने के लिए संसाधन भी उपलब्ध नहीं कराया
भुचुंगडीह स्थित अवैध कोयला खदानों में आग बुझाने के लिए प्रशासन की टीम ने महाप्रबंधक सीसीएल रजरप्पा से कुछ सामग्रियों की माँग की थी, ताकि आग पर काबू पाया जा सके, लेकिन अभी तक 20 एचपी का पंप आदि उपलब्ध नहीं कराया गया है।
24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश
अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा महाप्रबंधक सीसीएल रजरप्पा को पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। पत्र में कहा गया है कि क्यों नहीं आपदा प्रभावित क्षेत्र में संसाधन उपलब्ध नहीं कराने के आरोप में आपके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 56 के तहत कार्रवाई हेतु उपायुक्त-सह-अध्यक्ष जिला आपदा प्राधिकरण, रामगढ़ को अनुशंसा की जाए।
“उपायुक्त के निर्देश का अनुपालन सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक द्वारा नहीं किया गया है। जिसके कारण यह स्पष्टीकरण पूछा गया है। स्पष्टीकरण का जवाब आने के बाद नियम संगत कार्रवाई की जाएगी।