शिक्षा संस्कार का मंदिर है : समाजसेवी संजीव बेदिया
सकारात्मक सोच,माता-पिता और गुरुजनों का आशीर्वाद जीवन में सफलता के लिए महत्वपूर्ण है: कुलाधिपति बी एन साह
रामगढ़: मंगलवार को राधा गोविंद विश्वविद्यालय रामगढ़ झारखंड के सेमिनार हॉल में स्वागत अभिनंदन समारोह का भव्य आयोजन हुआ।
अतिथियों का स्वागत एनसीसी कैडेट्स और विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा झारखंड की संस्कृति पर आधारित गीत , नृत्य एवं पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत हुआ।
इसके बाद सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी संजीव बेदिया ,कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बी एन साह, विश्वविद्यालय के सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी, प्रति कुलपति प्रो (डॉ) रश्मि, कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार,परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) अशोक कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार,गौरव कुमार , समाजसेवी संतोष कुमार,शंकर कुमार ,बिट्टू कुमार एवं पीयूष जी उपस्थित रहे।
स्वागत भाषण परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) अशोक कुमार ने दिया और कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
कुलाधिपति बी एन साह ने सभी अतिथियों को हार्दिक अभिनंदन एवं स्वागत किए और उन्होंने कहा कि अपने जीवन में सफलता के लिए सकारात्मक सोच, माता-पिता और गुरुजनों का आशीर्वाद जरूरी है।
समाजसेवी संजीव बेदिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा संस्कार का मंदिर है। यह एक ऐसी जगह है जहां हम सभी को न केवल ज्ञान और कौशल प्राप्त होता है बल्कि अच्छे नैतिक और सांस्कृतिक मूल्यों को भी सिखाया जाता है। यह व्यक्ति के जीवन को विकसित करने और उसे एक बेहतर व्यक्ति बनाने की एक शक्तिशाली प्रक्रिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि अपने जीवन में सफलता पाने के लिए समय प्रबंधन जरूरी है।
संजीव बेदिया ने कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया।
विश्वविद्यालय के सचिव सुश्री प्रियंका कुमारी ने सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और समाजसेवी संजीव बेदिया का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग के डॉ रंजना पांडेय और डॉ अमरेश कुमार पाण्डेय ने किया। मौके पर विश्वविद्यालय के संकायाध्यक्ष , विभागाध्यक्ष, व्याख्यातगण, कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।