पहलगाम हमले को लेकर अखिलेश यादव ने पूछे ये चार सवाल

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर सरकार से सवाल किए हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोसल मीडिया मंच एक्स के जरिए पर्यटकों के हवाले से सवाल किए हैं। उन्होंने इस बहाने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे पर भी हमला किया है।

सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि पूछता है पहलगाम का पर्यटक:

1 – खतरों के बीच मेरी रक्षा करनेवाला कोई वहाँ क्यों नहीं था?

2 – कुछ ऐसे लोगों को सरकार की ओर से चारों तरफ से चाक-चौबंद सुरक्षा घेरा क्यों दिया जाता है जो बाद में ठग साबित होते हैं?

3 – कोई भी कुछ बनकर इतने संवेदनशील इलाके में सुरक्षा कैसे पा सकता है क्या पहले कोई जाँच-पड़ताल नहीं होती है?

4- ‘जश्नजीवी भाजपाई’ जब यहाँ विवादित निजी कार्यक्रम आयोजित करते हैं तो लगभग 250 वीवीआईपी के लिए हजारों सुरक्षाकर्मियों के कई घेरे बना दिये जाते हैं, वो भी उनके निजी कार्यक्रम में जिनका काम किसी और के शब्दों को स्वर देना है। जिनका स्वयं कोई अस्तित्व नहीं है, जो न्यायलय तक की अवमानना करते हैं, ऐसे लोगों को सुरक्षा किस आधार पर मिलती है और पर्यटकों को क्यों नहीं?

बयान बदलने से सच नहीं बदलता
सपा ने ने आगे लिखा कि ये अति गंभीर प्रश्न हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है, उन पर दबाव डालकर बयान भले बदलवा दिये जाएं लेकिन भाजपाई याद रखें ‘बयान बदलवाने से सच नहीं बदल जाता है’। बता दें 22 अप्रैल को आतंकियों ने पहलगाम में पर्यटकों पर हमला बोला जिसमें भारतीय वायुसेना में एयरमैन, आईबी अधिकारी और 2 विदेशी नागरिकों समेत कुल 26 लोगों की मौत हो गई।

Leave a Reply