नीरज नायक की अध्यक्षता में बाबा भीमराव अंबेडकर की जयंती और शोभायात्रा में शामिल होने के लिए रामगढ़ रवाना हुए गोला के अनुसूचित जाति के लोग
गोला। अखिल भारतीय अनुसूचित जाती उत्थान परिषद रामगढ़ में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती मनाने और शोभायात्रा में रामगढ़ में शामिल होने के लिए गोला से रवाना हुए। रामगढ़ शोभा यात्रा में गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और उनके सुपुत्र समाज सेवी पियूष चौधरी भी शामिल हुए। साथ में गोला से मुख्य रूप से बालेश्वर नायक, अशोक नायक, संजय नायक, चंदन रविदास, राजेश रजक, मनोज रजक, प्रशांत कुमार,दखित रविदास, कालीचरण रविदास, प्रकाश रविदास,चंदन तुरी,सुमित कालिंदी ,दीपक कुमार ,सचिन कुमार, विजय तुरी, दिलीप तुरी, मोतीलाल तुरी, गोपीचंद दूरी, धीरन रविदास,रामेश्वर राम, पंकज तूरी , सतीश रविदास, अभय रविदास,सुनील रविदास आदि लोग शामिल हुए।