रजरप्पा मंदिर परिसर में झारखंड राज्य डीलर्स कार्यकारिणी समिति बैठक हुई

राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपने का निर्णय लिया

रजरप्पा। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के बैनर तले रजरप्पा स्थित रजरप्पा गोला मार्ग पर संस्कार होटल में झारखंड इकाई राज्य स्तरीय डीलर कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष ओंकार नाथ झा ने किया संचालन हरिहर सिंह मुंडा ने किया राज्य स्तरीय बैठक में पूरे झारखंड प्रदेश के 24 जिला से प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया, उक्त बैठक में बताया गया कि झारखंड में 25000 जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को पिछले पांच माह से कमीशन के साथ कई अन्य बकाया राशि नहीं मिल पाया है जिससे गहरी चिंता व्यक्त किया है कमिशन का लगातार बकाया रहने की परंपरा को समाप्त करने की मांग की गई है सभी मांगों पर समुचित कार्रवाई अब तक राज्य सरकार से मिलने की कोई सूचना नहीं है मिलने की कोई सूचना नहीं है इसलिए राज्य कार्यकारिणी के निर्णय अनुसार 5 मई 2025 को सभी जिला मुख्यालय में अपनी मांग के समर्थन में विभागीय उदासीनता के खिलाफ धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा बैठक में झारखंड सरकार के समक्ष 10 सूत्री मांगे रखी गई है जिसे सौंपा जाएगा। अप्रैल 2025 तक से सभी बकाया कमीशन का कोरोना अवधि कल से अब तक की सभी राशि भुगतान किया जाए, 4G की ई पाश मशीन सभी दुकानों में अभिलंब भेजा जाए, भारत सरकार के आदेश का का अनुपालन करते हुए बिक्री पंजी भंडार पंजी की बाध्यता को समाप्त किया जाए, इलेक्ट्रॉनिक कांटे का सत्यापन और मेंटेनेंस विभाग के द्वारा संधारित किया जाए, राज्य खाद्य सुरक्षा योजना दाल चावल नमक के कमिशन का पूरा भुगतान नहीं हो रहा है समय पर इस भुगतान की व्यवस्था किया जाए, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, बायोमेट्रिक मशीनों के पहले प्रतिदिन वितरण के उपरांत वितरण दर्शाया जाता था जिसे अवशेष की जानकारी दी जाती थी उसे चालू कराया जाए इस तरह से 10 सूत्री मांगे रखी गई है, अगर जल्दी मांग पूरी नहीं की गई तो आने वाला समय में राज्य सरकार और विभाग के इस उदासीनता से तुरंत राज्य के विक्रेता संघ द्वारा पूरे राज्य स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी है अपनी मांग पत्र को मुख्यमंत्री और राज्यपाल को सौंपने का निर्णय,इस मौके पर मोहन प्रसाद भैया कार्यकारी अध्यक्ष सुरेश प्रसाद वरीय उपाध्यक्ष कामेश्वर दुबे वरीय उपाध्यक्ष संजय कुंडू प्रधान महासचिव, रामगढ़ जिला अध्यक्ष अमरलाल महतो राजकुमार सिंह वीरेंद्र महतो ज्योति कुमार राज कपूर गुप्ता सुजीत महतो मोइन अंसारी सरदार अशोक सिंह, रमेश सिंह नंदू प्रसाद अर्षिता नंद देवरिया कामेश्वर दुबे अखिलेश सिंह संगीता देवी शारदा देवी हरिनंदन सिंह ज्ञान देव राजेश जैन बजरंग महथा, कैलाश महतो पूरे झारखंड से सैकड़ो की संख्या में डीलर प्रतिनिधि शामिल हुए।

Leave a Reply