जिला उद्योग केंद्र द्वारा किए जा रहे कार्यों की उपायुक्त ने की समीक्षा

रामगढ़। जिला उद्योग केंद्र रामगढ़ द्वारा किए जा रहे कार्यों को लेकर सोमवार को उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र रामगढ़ श्री शंभू शरण बैठा द्वारा संचालित योजनाओं पीएमईजीपी लक्ष्य 72 के विरूद्घ 76 स्वीकृति पीएमएफएमई एवं पीएम विश्वकर्मा से संबंधित प्राप्त आवेदनों की स्वीकृति एवं लाभूको को हुए भूगतान तथा लंबित आवेदनों की सुचना उपायुक्त को दी गई।

उक्त के संबंध में उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि पीएमएफएमई मे जो भी मामले किसी कारणवश लंबित है का निष्पादन जल्द से जल्द किया जाए साथ ही पीएम विश्वकर्मा योजना में ग्राम प्रधान के स्तर से आवेदन अग्रसारित करने में विलंब होने की वजह से पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत बहुत आवेदन अभी तक लंबित है उक्त के आलोक में निर्देश प्राप्त हुआ है कि ऐसे ग्राम को चिन्हित करते हुए उक्त के प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपायुक्त के माध्यम से क्रियान्वयन हेतु पत्र प्रेषित किया जाए।

इस दौरान महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र हजारीबाग सह रामगढ़, परियोजना प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र हजारीबाग, अग्रणी जिला प्रबंधक रामगढ़, ईओडीबी मैनेजर रामगढ़, बैंक प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply