महर्षि हंसराज जयंती के पावन अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल रजरप्पा में ऑनलाइन शुल्क जमा करने की सुविधा की शुरुआत हुई। बताते चले कि काफी लंबे समय से स्थानीय अभिभावकों की माँग थी कि विद्यालय में ऑनलाइन फीस जमा करने की सुविधा हो जिससे कि वे अपनी सुविधानुसार घर बैठे फी जमा कर सके। अत्यंत प्रतीक्षा के बाद यह सुविधा शुरू हुई। ‘ऑनलाइन शुल्क जमा करने की सुविधा के लिए एक नीले रंग का लिंक होगा जो स्पर्शमात्र से ही लिंक खुलेगा तत्पश्चात् उसमें छात्र का यूजर आई० डी० एडमिशन नंबर तथा पासवर्ड होगा जन्मतिथि। विद्यालय में सुविधा के आरम्भ होने पर डीएवी रजरप्पा के प्राचार्य डॉ० एस० के ० शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुविधा हमारे स्थानीय क्षेत्रों के अभिभावकों के लिए है। अब समस्त अभिभावकगण इसकी सुविधा घर बैठे लाभ उठा सकते हैं। अभिभावकों को अब देर तक घंटों लाइनों में खड़ा नहीं रहना पड़ेगा। उनकी सुविधा के लिए ही डिजिटल सेवा की शुरुआत हुई है।