झारखंड सरकार द्वारा स्थापित एवं टेक्नो इंडिया ग्रुप द्वारा संचालित मुरुबंदा स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी) के संस्थान नवाचार परिषद (आईआईसी) एवं आईपीआर क्लब ने कॉलेज के सीएसई स्मार्ट क्लासरूम में आईपी उत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं संगोष्ठी का आयोजन किया।
रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शरबानी रॉय ने कहा, “बौद्धिक संपदा शिक्षा प्रणाली की संपत्ति है। हमारा कॉलेज छात्रों को उनकी बौद्धिक संपदा का आकलन करने के लिए प्रेरित करने हेतु हर वर्ष विश्व बौद्धिक संपदा दिवस मनाता है।”
उप प्राचार्या डॉ. नजमुल इस्लाम ने कहा, “शिक्षा किसी की बौद्धिक संपदा को समझने की एक प्रक्रिया है और हमारा हमेशा यह लक्ष्य रहता है कि छात्रों की बौद्धिकता की पहचान हो।
संस्थान नवाचार परिषद की समन्वयक प्रोफेसर अरुणाभ दत्ता ने बताया कि आज के कार्यक्रम में लगभग 60 छात्र उपस्थित हैं।
इस कार्यक्रम में श्री. पल्लब दास, श्री प्रियरंजन और श्री राजीव रंजन ने बौद्धिक संपदा के विभिन्न पहलुओं के बारे में छात्रों को प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में उपस्थित संकाय सदस्य श्री पीयूष मंडल, श्री गौरव दत्ता और श्री अमित कुमार हैं।