रामगढ़ में जमाल्टा ने मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट डे मनाया

फर्जी तरीके से लेब का संचालन और अयोग्य लोगों से ब्लड कलेक्शन करने वालो पर कार्रवाई की जायेगी:डाॅ महालक्ष्मी प्रसाद

लेब टेक्नीशियनों के समस्याओं के समाधान के लिए स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर समाधान का प्रयास करूंगी: ममता देवी

रामगढ़।झारखंड मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन (जमाल्टा)रामगढ़ जिला इकाई द्वारा शनिवार को रामगढ़ शहर के होटल लाॅ मैरिटल सभागार में टेक्नोलॉजिस्ट डे के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन राज्य स्तरीय स्वास्थ्य पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित किया गया।जिसका उद्देश्य प्रयोगशाला तकनीशियनों की भूमिका,पहचान और योगदान को समाज तथा शासन के समक्ष प्रमुखता से प्रस्तुत करना था। ज्ञात हो कि हर वर्ष 15 अप्रैल को पूरे देशभर में टेक्नोलॉजिस्ट डे मनाया जाता है। इसी क्रम में जमाल्टा रामगढ़ जिला इकाई ने राज्य इकाई के दिशा-निर्देशों के अनुरूप इस दिवस को 26 अप्रैल को स्वास्थ्य पखवाड़े के अंतर्गत मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप रामगढ़ विधानसभा की विधायक ममता देवी, सिविल सर्जन रामगढ़ डाॅ महालक्ष्मी प्रसाद तथा विशिष्ट अतिथि में डीएस रामगढ़ सदर अस्पताल डाॅ ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह, क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के डाॅ राहुल कुमार सिंह,डाॅ राधिका बल्ड बैंक इंचार्ज सदर अस्पताल रामगढ़ डाॅ रेणु,जमाल्टा प्रदेश अध्यक्ष रामाशिश सिंह, रामगढ़ के पैथोलॉजिस्ट केके सिंह, जमाल्टा रामगढ़ जिला अध्यक्ष रामनिरेख दूबे सहित अन्य उपस्थित हुए।जमाल्टा के द्वारा मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट के द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में उनकी भूमिका को बताया गया।साथ ही लेब टेक्नीशियन को स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रही परेशानियों को विस्तार से कार्यक्रम में रखा गया,साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित सिविल सर्जन रामगढ़ के समक्ष स्वास्थ्य के क्षेत्र में फर्जी तरीके से लेब का संचालन और अयोग्य लोगों के द्वारा ब्लड का संग्रह कर रहे लोगों के उपर कठोर कार्रवाई करने की मांग की।साथ ही लेब टेक्नीशियन को लेब के रजिस्ट्रेशन में हो रही परेशानियों को से उपस्थित सिविल सर्जन और विधायक ममता देवी के समक्ष रखा गया, बताया गया कि ब्लड जांच से रिपोर्टिंग तक में महत्वपूर्ण भूमिका लेब टेक्नीशियन ही निभाते हैं। लेकिन लेब का रजिस्ट्रेशन बिना पैथोलॉजिस्ट के नहीं हो पाता है जिसमें लेब के संचालन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट में संशोधन कर लेब के रजिस्ट्रेशन में पैथोलॉजिस्ट की अनिवार्यता को हठाने की मांग रखी गई। मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन रामगढ़ डाॅ महालक्ष्मी प्रसाद ने कहा कि फर्जी तरीके से लेब का संचालन और अयोग्य लोगों से ब्लड कलेक्शन करने वालो पर कठोर कार्रवाई की जायेगी।साथ ही रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि लेब के रजिस्ट्रेशन में लेब टेक्नीशियनों को हो रही परेशानियों का समाधान करने का प्रयास करूंगी। आगे उन्होंने कहा कि जमाल्ट के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जल्द ही झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डाॅ इरफान अंसारी से मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया जायेगा। रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मेडिकल लेब टेक्नीशियन शामिल हुए। कार्यक्रम का स्पॉन्सर हाय पैथो लेब सहित कई लेब ने स्पाॅन्सर किया। कार्यक्रम का थीम था प्रयोगशाला टेक्नोलॉजिस्ट कोई परछाई नहीं, स्वास्थ्य व्यवस्था की बुनियाद हैं।
इस अवसर पर जमाल्टा के जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार,सचिव टिकेश्वर प्रसाद कुशवाहा,कल्याण सचिव रवि शेखर सिंह,आयोजन सचिव मुकेश कुमार सिन्हा, अजीत कुमार मंडल,विनोद कुमार,सुनील कुमार यादव,अभिमन्यु कुमार सिन्हा, विवेक कुमार, सनातन प्रसाद, समाजसेवी अमित कुमार सिंहा सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply