विवाहिता ने लगाई फांसी :माता -पिता ने लगाई हत्या करने का आरोप 

थाना प्रभारी से लगाई ईंसाफ की गुहार और हत्या के दोशी को फांसी की मांग 
गोला रामगढ़ :गत रात्रि को हुपपू में रह रहे सुकरीगढ़ा (लारी) निवासी राजा सोनी उर्फ शुभम सोनी की पत्नी रीता कुमारी उम्र 24 वर्ष ने फांसी लगा कर जान दे दी । इसकी जानकारी उसके पति ने स्वयं ग्रामीणों को दी।फिर ग्रामीणों के सहयोग से गोला थाना को सूचना दी गई। उसके बाद गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप के पहल से शव को कब्जा में ले लिया गया।
लड़की के माता पिता हजारीबाग, मंडयी निवासी प्रयाग सोनी ने ससुर रंजीत सोनी सास गुड़ीया देवी व पति
शुभम सोनी पर सीधे जान से मार देने का आरोप लगाए हैं । क्योंकि विवाह के बाद से ही रीता कुमारी को प्रताडि़त व मार -पीट किया जाता रहा था दहेज के लिए ।
शव को अंतरिम जांच हेतू रामगढ़ पोस्टमार्टम करने के बाद शव को लड़की के माता पिता व परिजनों को अंतिम संस्कार के लिये सौंप दिया गया। साथ ही उक्त पति शुभम सोनी पिता रंजीत सोनी ,माता गुड़ीया देवी को पुलिस हिरासत में रखी गयी है। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाई पूरी नहीं हुई थी ।

Leave a Reply