आज दिन दयाल उपाध्याय कौशल विकास केंद्र, गोला (पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर) में आयोजित मेगा प्लेसमेंट ड्राइव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह आयोजन JIS फाउंडेशन द्वारा झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन सोसाइटी (झारखंड सरकार) के अंतर्गत किया गया, जिसका उद्देश्य राज्य के प्रतिभावान युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना था।
इस प्लेसमेंट ड्राइव में कुल 319 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से 275 अभ्यर्थियों का चयन प्रतिष्ठित कंपनियों में किया गया। प्रमुख प्रतिभागी कंपनियों में TATA Motors, N.S Honda, NTTF सहित कुल 12 कंपनियाँ शामिल थीं, जिन्होंने ऑटोमोटिव, आयरन एंड स्टील, अपैरल, हेल्थकेयर तथा टेलीकॉम जैसे विविध क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान किए।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में श्री राजीव खरे (प्रोजेक्ट मैनेजर, UNDP), श्री मनोज मंजीत (जिला कौशल पदाधिकारी, रामगढ़), श्री कुलदीप सिंह (यूएनडीपी प्रोजेक्ट एसोसिएट), JIS फाउंडेशन के एस.बी.यू. हेड श्री उमा शंकर सिंह तथा केंद्र प्रभारी व प्लेसमेंट मैनेजर श्री संजय कुमार सहित अन्य सहायक प्रबंधक उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में अतिथियों ने इस पहल की सराहना की और चयनित युवाओं को शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम न केवल युवाओं को रोजगार से जोड़ते हैं, बल्कि राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।