प्रखण्ड में चल रही परियोजनाओ का मंत्री ने की समीक्षा

गोला।  प्रखंड कार्यालय के सभागार में  ग्रामीण विकास विभाग झारखण्ड सरकार मंत्री  दीपिका पांडेय, एवं  रामगढ़ विधायक महोदया ममता देवी के द्वारा प्रखण्ड में चल रही परियोजनाओ का समीक्षा किया गया साथ ही सभी परियोजनाओ में गति लाने हेतु दिशानिर्देशन दिया गया, साथ ही संग्रामपुर पंचायत के बेदियाजारा टोला में जल-छाजन योजना घरेलु गोबर गैस पलांट का निरक्षण किया गया, जिससे ग्रामीण लाभान्वित हो रही है और JSLPS की 7 महिला समूह को SHG Credit Linkage Loan का 30 लाख की राशी चेक के माध्यम से दी गई |
इस मौके पर रामगढ़ जिला के DDC, DPRO एवं गोला प्रखण्ड के BDO, CO के साथ प्रखण्ड के पदाधिकारीगन और इस मौके पर DPM रीता सिंह, बीपीएम बिपिन कुमार, जिला प्रबंधक सामाजिक विकास सौरभ प्रसाद, जिला आजीविका प्रबंधक अजय कुमार लाल , बीपीओ लुकेश्वर साव, एडमिन गणेश महतो IPRP सोनोका, संकुल, अध्यक्ष उमा कुमारी, सचिव सुनीता देवी, जेंडर सीआरपी उर्मिला देवी, आरती देवी, संगीता देवी, हेमंती देवी, क्लस्टर की दीदी कलावती देवी एवं JSLPS के सभी कर्मीगन मौजूद थे ।

Leave a Reply