राशन कार्डधारियों को e-KYC 30 तक अनीवार

रामगढ़: रामगढ़ जिला अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना से आच्छादित सभी राशन कार्डधारियों/सदस्यों का विभागीय निर्देशानुसार e-KYC किया जाना है। वर्तमान में रामगढ़ जिला अंतर्गत कुल कार्ड की संख्या 1,49,062 में कुल सदस्यों की संख्या 6,65,261 है। इनमे से अभी तक 5,13,722 सदस्यों का ही e-KYC हो पाया है। शेष 1,51,839 सदस्यों का 30 अप्रैल 2025 तक शत प्रतिशत e-KYC किया जाना अतिआवश्यक है। अतः शेष सभी राशन कार्डधारी/सदस्यों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 30.04.2025 तक अनिवार्य रूप से अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली दुकानदारों से सम्पर्क कर ई-पोस मशीन से ekyc कराना सुनिश्चित करेंगे। जिन परिवारों/सदस्यों द्वारा निर्धारित तिथि तक e-KYC नहीं कराते है। वैसी स्थिती में माह मई 2025 से उनका नाम राशन कार्ड से विलोपित हो जाएगा। जिसका जिम्मेवार राशन कार्डधारी/सदस्य स्वयं होंगे।

Leave a Reply