प्रतियोगिताओं से निखरता है, छात्र–छात्राओं के अंदर की छुपी प्रतिभा: प्राचार्य

रजरप्पा कोयलांचल स्थित सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के अंबेडकर पार्क में बाबा साहब की 134वीं जयंती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री कल्याणजी प्रसाद के अतिरिक्त अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम की शुरुआत महाप्रबंधक के द्वारा माल्यार्पण के साथ हुई। बाबा साहब की जयंती के अवसर पर रजरप्पा क्षेत्र के स्थानीय विद्यालयों में प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें डीएवी रजरप्पा के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों के रूप में शमा बाँधा।

कई प्रतियोगिताएँ हुई जिसमें सामूहिक देशभक्ति गीत में प्रथम, एकल नृत्य में प्रथम, सामूहिक देशभक्ति नृत्य में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ जबकि भाषण प्रतियोगिता में हिंदी और अंग्रेजी भाषा में दसवीं की छात्रा गुनगुन कुमारी तथा नवीं के छात्र आदित्य को द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।

चित्रकला प्रतियोगिता समूह अ में कक्षा पाँचवीं से सातवीं में उत्कर्ष कुमार को प्रथम, आठवीं से दसवीं कक्षा में नवीं का छात्र भीम ठाकुर को भी प्रथम पुरस्कार मिला। पुरस्कृत छात्र–छात्राओं को डीएवी विद्यालय के प्राचार्य डॉ० एस० के० शर्मा ने अलग–अलग पुरस्कारों से सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि ये बड़े हर्ष की बात है। विद्यालय एक ऐसा मंच है जहां बच्चों को उनके गुणों के अनुसार प्रतिभा को निखारा जाता है। जरूरत है बच्चों को समयानुसार उनको आगे बढ़ने की। जब तक छात्र–छात्राएँ आगे नहीं आएँगे तब तक उनकी क्षमता का विकास नहीं होगा। अंत में सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य महोदय ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकों के योगदान को सराहा जिन्होंने बच्चों का साथ देकर उनका हौसला बढ़ाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.