आरसीएफ में अम्बेडकर का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया
गुरुग्राम। वरिष्ठ पत्रकार व नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय सचिव धर्मपाल धनखड़ ने कहा है कि जब सभी शिक्षित होंगे तभी जाकर भीमराव अंबेडकर का सपना पूरा होगा।
ने यह बात आरसीएफ द्वारा आयोजित बाबा भीमराव अंबेडकर के 134वें जन्मोत्सव पर कही। इस अवसर पर संतोष कुमार शर्मा मुख्य सामग्री प्रबंधक, वरिष्ठ पत्रकार व एनसीआर मीडिया क्लब के प्रेसिडेंट अमित नेहरा, एडवोकेट अजित राजपूत, शमशुल कमर उप मुख्य सामग्री प्रबंधक व जयबीर लांग्यान ने भी अपने विचार रखे।
रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के नई दिल्ली के तिलक ब्रिज ऑफिस में आयोजित एक भव्य समारोह में भारत के संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर समाज को दिए गए उनके अमूल्य योगदान को याद किया गया और उनकी नीतियों का अनुसरण करने का प्रण लिया गया।
धर्मपाल धनखड़ ने बाबा भीमराव अंबेडकर के योगदान को सराहा और उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने सभी को शिक्षित होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर सिर्फ दलितों के ही नहीं बल्कि समस्त दबे-कुचलों के मसीहा थे, उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज की असमानता को दूर करने में लगा दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अमित नेहरा ने कहा कि बाबा साहेब का संविधान के अलावा श्रमिकों को दिए गए एक योगदान को हम भुला नहीं सकते। वह है कार्य के घण्टों को 12 से 14 की जगह 8 घण्टे करवाना। आजादी से पहले श्रमिकों को 12 से 14 घण्टे काम करना पड़ता था लेकिन भीमराव अंबेडकर ने इसे 8 घण्टे करवाया। उन्होंने कहा कि आज भी हमें भीमराव अंबेडकर के पदचिन्हों पर चलने की आवश्यकता है।
एडवोकेट अजित राजपूत ने कहा कि भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान की ताकत दी है उसी से लोकतंत्र जिंदा है। देश की सभी अदालतें इसी संविधान के आधार पर चलती हैं। अम्बेडकर के संविधान में ऊंच-नीच के लिए कोई जगह नहीं है। यह एक अद्भुत दस्तावेज है। उन्होंने कहा कि सभी को सुप्रीम कोर्ट व हाइकोर्ट के फैसलों की पूरी जानकारी होनी आवश्यक है, इसी से हमें कानून की बारीकियों का पता चलता है।
रेल कोच फैक्टरी के मुख्य सामग्री प्रबन्धक सन्तोष कुमार शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि बाबा साहेब का जीवन अद्भुत रहा है। वे हमेशा अध्ययनरत रहते थे और सभी को पढ़ने के लिए प्रेरित करते रहते थे। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लिए कार्य किया। उन्हीं की वजह से आज हमें इतना शानदार संविधान मिला है। हमें उनके आदर्शों को अपनाना चाहिए।
इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार सहायक सामग्री प्रबंधक, केदार, भूपेंद्र कुमार, प्रदीप पूनिया, रिपुषुदन सिंह, घमंडीराम मीणा, शिप्रा वर्मा, चांदनी कुमारी, तपेश्वर त्यागी, मुरारीलाल मीणा, आलोक रंजन, धर्मवीर सिंह, यशपाल सिंह, मीना कुमारी, गौरव कुमार, दीपक, चंद्रप्रकाश, रवींद्र पहलवान, वीरेंद्र मीणा, सुरेंद्र टोनी, रामदास, नरेंद्र यादव, अनिल कुमार, मनोज कुमार व राजनाथ समेत रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला के नई दिल्ली के तिलक ब्रिज ऑफिस के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। अंत में जयबीर लांग्यान ने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।