देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उत्तराखंड राज्य आंदोलन के शीर्ष नेता और उत्तराखंड क्रांति दल के उपाध्यक्ष प्रताप शाही की तत्काल आर्थिक सहायता किए जाने की मांग की है।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि प्रताप शाही में राज्य निर्माण आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लिया जेले कटी ,आंदोलन किया, सत्याग्रह किया ,गिरफ्तार हुए ,कितने ही धरने और अनशन किये और आज बुढ़ापे की अवस्था में उन्हें दिल्ली के महरौली स्थित टीवी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि प्रताप शाही की दयनीय आर्थिक स्थिति है और उनका इलाज करने में मुश्किलें आ रही है ।
इसलिए राज्य सरकार को इस जानेमाने आंदोलनकारी की तत्काल आर्थिक सहायता करनी चाहिए । उन्होंने इस बात पर दुख जताया है कि कई जगह आंदोलनकारी इलाज के लिए पैसे ना होने के कारण दम तोड़ रहे हैं और सरकार तमाशा देख रही है
उन्होंने सरकार द्वारा दी जा रही 5-7000 की पेंशन को बहुत कम बताया और कहा कि यह पेंशन कम से कम 15 से 20000 होनी चाहिए ।
उन्होंने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों ने अपनी मांगों को लेकर कल 16 अप्रैल को देहरादून में प्रदर्शन रखा है जिसमें बड़ी संख्या में आंदोलनकारी अपने मांगे हुकूमत के सामने रखेंगे।
उन्होंने 10 फ़ीसदी अक्षय की आरक्षण में बाधा बन रहे कोचिंग माफिया को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग की और सरकार से विशेषज्ञ वकीलों को इस काम में लगाने को कहा।
उन्होंने कहा जब सारे आंदोलनकारी मर ही जाएंगे तब अगर कोई कानून बना भी तो वैसा ही होगा “का वर्षा जब कृषि सुखाना”।