भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र कुमार महतो एवं पतरातू पेयजल स्वच्छता विभाग के जूनियर इंजीनियर श्री धनंजय कुमार जी ने पालू पंचायत के ग्रामीणों के शिकायत पर टोकीसुद जलापूर्ति केंद्र को ग्रामीणों के साथ ओचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया की टोकीसूद पेयजल जलापूर्ति एक माह से बंद पड़ा हुआ है। साथ ही ग्रामीणों को जलापूर्ति सुचारू रूप से नहीं मिल पा रहा है। वहां के कर्मचारियों से पूछताछ कर्म में बताया की कुछ गांव के दबंग एवं अवैध रूप ईट भटेदार द्वारा पानी पाइप को तोड़कर पानी को ईंट बनाने में उपयोग कर रहे हैं। जिसके कारण कई गांव में सुचारू रूप से पानी नहीं जा पा रही है। टोकीसूद जलापूर्ति केंद्र में कार्य कर रहे मजदूरों ने कहा कि हम सबको वेतन संवेदकों के द्वारा 5000 से लेकर 8000 तक प्रति माह मिलता है जिसे काम करने में भी हम सब की बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। जलापूर्ति केंद्र की मेंटेनेंस संवेदक द्वारा समय पर नहीं किया जा रहा है और छोटी-मोटी गड़बड़ियों को ठीक करने में महीनों भर लगा देता है। जिसके कारण जलापूर्ति महीने भर से ठप रहती है। श्री महतो ने जूनियर इंजीनियर को निर्देश दिया है कि गर्मी के दिन आ गए हैं और जलापूर्ति सभी गांव में सुचारू रूप से मिले और जो छोटी-मोटी फॉल्ट है उसे दुरुस्त करें और अगर फंड की अभाव है तो आप फंड के लिए विभाग को लिखित सूचित करें उसे फंड की उपलब्धता विभाग द्वारा किया जाएगा। निरीक्षण करने ग्रामीणों की ओर से भूपेंद्र सिंह, सुरेंद्र महतो ,शत्रुघ्न सिंह ,सरजू महतो, बिरजू महतो आदि उपस्थित थे ।