नई दिल्ली। 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मुख्य आरोपी और मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को आज भारत लाया गया है। आतंकी तहव्वुर राणा को गुरुवार को विशेष विमान से दिल्ली लाया गया। पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर आतंकी को लेकर उतरा स्पेशल विमान। यहां से उसे एनआईए दफ्तर लाया जाएगा। आतंकी के आने से पहले दिल्ली के पालम एयरफोर्स स्टेशन के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। 26/11 आतंकी हमले का आरोपी मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाया गया है।