◆जिला के गोला, रामगढ़, मांडू, घाटो, कुज्जू, रजरप्पा, भुरकुंडा क्षेत्र से चल रहा है कोयले का अवैध कारोबार
◆कोयला के अवैध कारोबार में क्षेत्र के कुख्यात कोयला तस्कर भी हैं शामिल
◆कुज्जू ओपी क्षेत्र में स्थित स्पंज फैक्ट्री बन गए हैं अवैध कोयला के खरीदार
मनोज झा
रामगढ़।रामगढ़ जिला में पिछले कई महीनो से कोयला के अवैध कारोबारियों का पसंदीदा चारागाह बना हुआ है।
यहाँ खनन और कारोबार धुआंधार अबाध तरीके से चल रहा है। रामगढ़ जिले में कोयला तस्करों और चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर पहुंचा हुआ है। राज्य की राजधानी राँची से कोयले का अवैध खनन और कारोबार का संचालन हो रहा है। कोयला के अवैध कारोबार में क्षेत्र के अलावा दूसरे जिलों के भी कोयला तस्कर अवैध कारोबार में शामिल है। रामगढ़ जिले के गोला, रजरप्पा, कुज्जू, मांडू, घाटो, भुरकुंडा क्षेत्र में सरकारी मशीनरी के संरक्षण में कोयला का अवैध खनन और कारोबार चल रहा है। कोयला तस्कर अवैध कोयला को क्षेत्र के स्पंज फैक्ट्री के अलावा मंडियों में भी भेज रहे हैं। रोजाना लगभग एक से डेढ़ सौ ट्रक अवैध कोयला निकाला जा रहा है। कोयला के अवैध कारोबार में सफेदपोश नेताओं के जुड़ाव से इंकार नहीं किया जा सकता है, जो कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध खनन और कारोबार करा रहे हैं। जानकारों की माने तो रामगढ़ जिले में चल रहा कोयले के अवैध खनन और कारोबार की सूचना केंद्र और राज्य सरकार के खुफिया विभाग ने सरकारों को भेज दी है। केंद्र और राज्य सरकार को कोयले के अवैध खनन के बारे में पूरी जानकारी है। बावजूद इसके कार्रवाई ना होना आश्चर्य की बात है। जिसमें क्षेत्र के कई कोयला तस्करों के कोयला के अवैध कारोबार किए जाने की जानकारी है। रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के कई क्षेत्रों से कोयला का कारोबार चल रहा है। गोला थाना क्षेत्र के डाकागढ़ा क्षेत्र से रोजाना दर्जनों ट्रक कोयला निकाला जा रहा है। बताया जाता है कि यहाँ से कोयला बंगाल और दूसरे जिलों में भेजा जा रहा हैl वहीं रजरप्पा थाना क्षेत्र से भी कोयले का अवैध खनन और कारोबार जोरों से चल रहा है। यहाँ से भी बड़े पैमाने में अवैध कोयला खनन कर विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। जानकारी के अनुसार यहाँ से अवैध कोयले को पश्चिम बंगाल, राँची और मंडियो में भेजा जा रहा है। कुज्जू ओ. पी. क्षेत्र में स्थित एक स्पंज फैक्ट्री प्लांट में रोजाना रजरप्पा क्षेत्र से दर्जनों ट्रक अवैध कोयले गिराए जा रहे हैं। जिले के मांडू पुलिस सर्कल कोयला के अवैध खनन और कारोबार का मुख्य केंद्र बना हुआ है। क्षेत्र के कई कोयला चोर और तस्कर पिछले कई महीनो से कोयला का अवैध खनन और कारोबार कर रहे हैं। रामगढ़ जिले के घाटो थाना क्षेत्र से रोजाना बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध खनन और कारोबार की चर्चा हो रही है। बताया जाता है कि घाटो थाना क्षेत्र के कोयला चोर रोजाना कई दर्जन ट्रकों पर अवैध कोयले को लेकर मंडियो एवं कुज्जू ओ. पी. क्षेत्र में स्थित स्पंज फैक्ट्री में भेज रहे हैं। वहीं जिले का सबसे बड़ा कोयले के अवैध खनन और कारोबार का क्षेत्र कुज्जू ओपी क्षेत्र के तोपा, कर्मा, महुआ टूंगरी सहित अन्य क्षेत्रों से बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध खनन और कारोबार किए जाने की चर्चा है। कुजू क्षेत्र से निकल गए अवैध कोयला क्षेत्र में स्थित एक स्पंज फैक्ट्री में गिराई जा रही है। कुज्जू क्षेत्र में खुलेआम कोयला का अवैध खनन और कारोबार चल रहा है। वहीं जिले के मांडू थाना के कई क्षेत्रों से कोयला का अवैध खनन और कारोबार चल रहा हैl जानकारों की माने तो मांडू जंगल, हेसागढा, पुंडी क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कोयला का अवैध खनन हो रहा है। जहाँ से रोजाना दर्जनों ट्रक का अवैध कोयला निकाला जा रहा है।