रामनवमी पर अलर्ट, भारी वाहनों की एंट्री पर रोक; कई जगह ट्रैफिक डायवर्जन

रामनवमी-2025 के अवसर पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी द्वारा यातायात व्यवस्था दिनांक 04.04.2025 से 08.04.2025 तक (समय 02:00 बजे दिन से 02:00 बजे रात्रि तक) रामगढ़ शहर में मालवाहक गाड़ी/ट्रक/टेम्पू/भारी वाहनों / सवारी गाड़ी इत्यादि के आवागमन को पूर्णतः बंद करते हुए रूट लाईन निम्न प्रकार परिवर्तित किया गया है।

1- कोई भी मालवाहक गाड़ी/ट्रक/टेम्पू भारी वाहनों / सवारी गाड़ी इत्यादि को शनिचरा हाट से लेकर थाना चौक तक और थाना चौक से लेकर शनिचरा हाट तक प्रवेश वर्जित रहेगा।

2- कोई भी मालवाहक गाड़ी या ट्रक बस पटेल चौक से कोरिया घाटी, नया मोड़, कुजू डायवर्सन, (भाया सुभाष चौक) तथा कोरिया घाटी, नया मोड़, कुजू डायवर्सन से पटेल चौक (भाया सुभाष चौक) तक प्रवेश वर्जित रहेगा।

3- कोई भी मालवाहक ट्रक/बस बरकाकाना से लेकर सुभाष चौक तक एवं सुभाष चौक से लेकर बरकाकाना तक प्रवेश वर्जित रहेगा।

Leave a Reply