चैत प्रतिपदा के दिन नावाडीह ग्राम में हनुमान मंदिर का भूमि पूजन झंडा स्थापना कर प्रभात फेरी निकाल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ज्ञात हो कि 10 अप्रैल से 14 अप्रैल तक यज्ञ का आयोजन किया गया हैं । मंदिर कमिटी के तमाम सदस्य इसके लिए कृत संकल्पित हैं जिसकी अध्यक्षता लड्डू गोपाल सिंह ,सचिव जयराम महतो , कोषाध्यक्ष संतोष दांगी ,कार्यकारी अध्यक्ष किशोर सिंह , संरक्षक लखन सिंह , उपकोषाध्यक् लखीचरण सिंह उपाध्यक्ष वकील सिंह सह सचिव आनंद राम मुंडा , सदस्य तपेश्वर सिंह , करम देव सिंह , दिलीप सिंह , संजीव सिंह , उपेंद्र सिंह , अशोक सिंह , राजू महतो, कुलदीप दांगी , रामसेवक सिंह रणजीत सिंह , शगनु महतो, मुकेश सिंह ,दिनेश सिंह सहित पूरे ग्राम वासी ने अपनी सहभागिता पूरे निष्ठा के साथ कर रहे है ।