देहरादून के पीएन राई को नेपाली भाषा और साहित्य में महत्वपूर्ण योगदान के लिए भानु पुरस्कार

देहरादून। अखिल भारतीय नेपाली भाषा समिति की एक विशेष बैठक में चर्चा के बाद सर्वसम्मति से वर्ष 2024 के लिए ‘भानु पुरस्कार’ का निर्णय किया गया है। यह समिति भारत में नेपाली भाषा और साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्ति को हर वर्ष ‘भानु पुरस्कार’ प्रदान करती है।

इस क्रम में वर्ष 2024 का ‘भानु पुरस्कार’ देहरादून निवासी वरिष्ठ साहित्यकार पी.एन. राई को को प्रदान किये जाने घोषणा की गई है। श्री राई को नेपाली साहित्य की श्रीवृद्धि के लिए निरंतर समर्पित रहने तथा नेपाली भाषा और साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है। रक्षा लेखा विभाग से सेवानिवृत्त श्री राई कई नेपाली रचनाओं और कृतियों के लेखक हैं और पलायन की पीड़ा पर आधारित उनका एक कथासंग्रह ‘आफ्नो हूलबाट छुट्टिएपछि’ पिछले साल देहरादून से प्रकाशित हुआ था।

उल्लेखनीय है कि समिति भाषा एवं साहित्य के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अखिल भारतीय स्तर पर पुस्तक प्रकाशन, काव्य गोष्ठी, साहित्यिक संगोष्ठी, पुरस्कार एवं प्रतियोगिता सहित विभिन्न साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन करती है। समिति द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किया जाने वाले इस सम्मान से पूर्व में भागसू के श्री मगन ‘पथिक’, सिक्किम के डॉ. घनश्याम नेपाल, बनारस के श्री दुर्गा प्रसाद श्रेष्ठ, दार्जिलिंग के डॉ. कमला सांकृत्यायन और श्री प्रेम प्रधान, शिमला से श्री जयदेव किरण और देहरादून से कर्नल सी. बी. थापा, श्री बाबर गुरुंग, श्री पदम सिंह कार्की, श्री पी.पी. शर्मा, श्री शिव सिंह राणा एवं श्री बी. बी. राणा ‘क्षितिज’ जैसे प्रख्यात साहित्यकारों को सम्मानित किया गया है।
उन्हें यह पुरस्कार अगले महीने आयोजित होने वाले एक सार्वजनिक समारोह में प्रदान किया जाएगा। 6 अप्रैल को नेहरूग्राम, देहरादून में आयोजित होने वाले इस सम्मान समारोह एवं पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में नेपाली भाषा, साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र से जुड़े सभी संगठनों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

Leave a Reply