गोला पल्स टू उच्च विद्यालय में अज्ञात लोगों के द्वारा गेट सहित कई समानो को किया क्षतिग्रस्त

गोला।प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय में होली के छुट्टी के दौरान अज्ञात लोगों के द्वारा गेट तथा पानी की सप्लाई पाइप एवं दिव्यांग बच्चों के चढ़ने वाला रेलिंग मध्यान भोजन में टंकी भरने वाला पाइप को क्षतिग्रस्त किया गया। इसके साथ खेल मैदान में बच्चों का चेंजिंग रूम में सभी सुविधाएं को क्षतिग्रस्त किया गया।

विद्यालय में जब से आम रास्ता बंद किया गया कुछ लोगों को बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है चाहे बच्चों का किसी तरह हानी हो जाए इसके पहले भी विद्यालय के बाउंड्री में लगे गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।विद्यालय की जमीन में अतिक्रमण किया गया शिक्षक से गाली गलौज बीच में होते रहा आम रास्ता के समय राष्ट्रगान का भी सम्मान नहीं किया जाता है।राष्ट्रगान के समय किसी को रोका जाता था तो शिक्षकों को ट्रांसफर का धमकी गाली गलौज किया जाता था।

विद्यालय में गेट लग जाने से बच्चों के साथ छेड़खानी रुक गया दुर्घटना रुक गई बच्चे स्वतंत्र रूप में मैदान में रहते हैं तथा खाना खाते हैं इसे बर्दाश्त कुछ लोगों को नहीं हो रहा है विद्यालय के सदस्यों का कहना है अब आर पार की लड़ाई होगी समस्या को ज्यादा दिन तक रखा नहीं जाएगा इसकी जानकारी विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक शिवप्रकाश ने थाना में लिखित आवेदन दिया है।

Leave a Reply