प्रकाशवती मदनलाल शर्मा छात्र प्रतिभा सम्मान से नवाज़े गए छात्र-छात्राएं!

रुड़की। अमर शहीद जगदीश प्रसाद वत्स स्मारक विद्यालय खजुरी अकबरपुर के चार छात्र छात्राओं को प्रकाशवती मदनलाल शर्मा प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया है।विद्यालय प्रबन्धक गुरुदत्त वत्स व प्रधानाचार्य शालिनी कौशिक की संस्तुति पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष व वरिष्ठ साहित्यकार श्रीगोपाल नारसन ने कक्षा 8 के छात्रा अवंतिका,कक्षा 7 की छात्रा लविस,कक्षा 6 की छात्रा रॉक्सी तथा अनुशासन के क्षेत्र में प्रथम रहे रिहान को सम्मान स्वरूप प्रशस्ति पत्र व प्रत्येक छात्र-छात्रा को एक एक हजार रुपये प्रदान किये गए।इस अवसर पर स्कूल की ओर से आयोजित स्कूल चलो अभियान के तहत साक्षरता रैली भी निकाली गई। प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवम वरिष्ठ साहित्यकार श्रीगोपाल नारसन,विद्यालय प्रबंधक गुरुदत्त वत्स व प्रधानाध्यापिका शालिनी कौशिक पुरुस्कृत छात्र -छात्राओं को बधाई दी।अपने सम्बोधन मे मुख्य अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार श्रीगोपाल नारसन ने कहा कि उनकी माता श्रीमती प्रकाशवती व पिता मदन लाल शर्मा शिक्षा के प्रति जागरूक थे और उन्ही की प्रेरणा से वे तथा उनके भाई बहन पढ़ पाये इसीलिए वे अपने माता पिता की सोच को आगे बढ़ाने के लिए ही उनकी याद मे प्रति वर्ष दो विद्यालयो मे आठ बच्चों को यह सम्मान देते है।इस सम्मान का उद्देश्य माता-पिता के प्रति समर्पण भाव व सर्वसमाज के बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना है। इस अवसर पर बच्चों को अमर शहीद जगदीश वत्स की देश के लिए किये गए बलिदान की भी जानकारी दी तथा प्रथम प्रधानाध्यापक पंडित ताराचंद वत्स के आजादी के आंदोलन में योगदान की भी चर्चा की गई।विद्यालय प्रबन्धक गुरुदत्त वत्स ने वार्षिक परीक्षा में सफल हुए सभी बच्चों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें चरित्र निर्माण के प्रति प्रेरित किया।कार्यक्रम मे इसी विद्यालय के अध्यापक रहे महावीर सिंह संजय कुमार,प्रवीण कुमार,रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.