बिहार राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की टीम का एक दिवसीय एक्सपोसर विजिट दिनांक 26/03/2025 को जेंडर रिसोर्स सेंटर एवं बदलाव मंच के कार्यकलापों, रजिस्टर के रख रखाव एवं विभिन्न संस्थानों के भूमिका आदि पर विस्तृत चर्चा की गई।
भ्रमण के दौरान बिहार की टीम को महिला हिंसा से संबंधित मामलों में महिलाओं को किए जा रहे सहयोग की जानकारी दी गई। टीम ने संतोषी आजीविका महिला ग्राम संगठन के बदलाव मंच एवं गोला प्रखंड स्तरीय सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ बैठक में भाग लिया गया। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, प्रखंड प्रमुख गीता देवी, सीडीपीओ, स्वास्थ्य प्रभारी, डालसा के वकील, थाना प्रभारी, जिला कार्यकम प्रबन्धक जे० एस० एल० पी० एस० उपस्थित थे।
बीडीओ सुधा वर्मा के द्वारा बताया गया कि महिला सशक्तिकरण हेतु GRC की स्थापना की गई है साथ ही महिला उत्पीड़न के मामलो के समाधान किया गया है एवं सभी विभाग द्वारा मिल कर काम किया जा रहा है।
डीपीएम जेएसएल पी एस रीता सिंह ने GRC के द्वारा हिंसा से पीड़ित महिलाओं को मिल रही सहयोग की जानकारी दी गई साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा कन्वर्जेंस के माध्यम से किए जा रहे कार्यों की जानकारी टीम को दी गई।
टीम को यह जानकारी दी गई कि गोला प्रखंड के जेंडर रिसोर्स सेंटर में अब तक के कुल 19 केस दर्ज की गई है जिसमें से 14 केस का समाधान किया जा चुका है शेष के जिनके निष्पादन पर कार्य किया जा रहा है। बिहार राज्य आजीविक टीम के मुहम्मद हसनैन एवं राकेश कुमार सिंह सामाजिक विकास एवं प्रबन्धक, श्वेता और श्रेयासी, प्रदान संस्था से उपस्थित थे साथ ही तनवीर अहमद स्टेट/कंसलटेंट, सौरभ प्रसाद जिला प्रबन्धक सामाजिक विकास, बिपिन सिंह प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक, लोकेश्वर कुमार, गोला प्रखंड के जेंडर सीआरपी आदि उपस्थित थे।