सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस सपरिवार पहुंचे रजरप्पा, मां छिन्नमस्तिका का लिया आशीर्वाद
विगत दिनों हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल ने रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अपने सांसद प्रतिनिधियों की घोषणा की थी। जिसमें उन्होंने रामगढ़ जिला में जनहित के मुद्दों पर हमेशा आंदोलन करने वाले भाजपा नेता धनंजय कुमार पुटूस को अपना सांसद प्रतिनिधि(मीडिया) बनाया है।
इस घोषणा के बाद बुधवार को नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि (मीडिया) धनंजय कुमार पुटूस ने सपरिवार रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका के दरबार में पूजा अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया एवं रामगढ़ वासियों के कल्याण की कामना की।
सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि हजारीबाग के लोकप्रिय सांसद आदरणीय मनीष जायसवाल जी लगातार हजारीबाग जिला व रामगढ़ जिला के लोगो के हित में सड़क से लेकर सदन तक कार्य कर रहे हैं। उन्होंने जिस भरोसे के साथ मुझे अपना प्रतिनिधि बनाया है उस भरोसे को कायम रखने के पूरे प्रयास के साथ रामगढ़ के आम नागरिकों के हित में काम करने की ताकत मिले इसके लिए मां छिन्नमस्तिका का आशीर्वाद लेने सपरिवार आए है,और क्षेत्र वासियों के कल्याण की कामना किए हैं।
रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका के मंदिर में सांसद प्रतिनिधि धनंजय कुमार पुटूस के साथ उनकी धर्म पत्नी पूजा कुमारी,बहन रीमा कुमारी,बहनोई गोपाल व उनके भाई मनीष,बेटी दित्या पुटूस और भगिना हर्षवर्धन भी उपस्थित हो पूजा अर्चना में शामिल हुए।