श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति के मातृशक्ति प्रमुखों की हुई बैठक

1 अप्रैल को भव्य मंगला शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में महिलाएं शामिल होंगी: भोपाली

महासमिति ने मंगला शोभा यात्रा के लिए महिला प्रमुखों की नियुक्ति की

रामगढ़।श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति रामगढ़ के द्वारा होटल लाॅ मैरिटल रामगढ़ के सभागार में बुधवार को महासमिति के मातृशक्ति प्रमुखों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।बैठक में मुख्य रूप से महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली और मुख्य संरक्षक राजेश ठाकुर उपस्थित हुए।इस बैठक में आगामी 1 अप्रैल को होने वाली भव्य मंगला शोभा यात्रा को लेकर मातृशक्ति प्रमुखों की नियुक्ति की गई।बैठक में महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली ने मातृशक्ति प्रमुखों से संवाद करते हुए कहा कि आगामी 1 अप्रैल को भव्य मंगला शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में मातृशक्ति की सहभागिता सुनिश्चित होगी, जो इस धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन को भव्यता प्रदान करेगी। आगे उन्होंने कहा कि रामगढ़ की मंगला शोभा यात्रा का आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक धरोहर और समाज में एकता को बढ़ावा देने वाला आयोजन भी है। इस कार्यक्रम में मातृशक्ति का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा, और उनकी सक्रिय भूमिका से यात्रा का आयोजन सफल होगा। मौके पर महासमिति के मुख्य संरक्षक राजेश ठाकुर ने कहा कि महासमिति के द्वारा मातृशक्ति प्रमुखों की नियुक्ति इस उद्देश्य से की गई है कि हर क्षेत्र से महिलाओं का सक्रिय सहयोग प्राप्त हो और यात्रा के आयोजन में कोई भी कमी न रह जाए और कोई परेशानी नहीं हो। साथ ही मातृशक्ति प्रमुखों को जिम्मेदारियां सौंपते हुए, महासमिति ने विश्वास जताया कि वे अपनी कार्यक्षमता और समर्पण से यात्रा को एक ऐतिहासिक सफलता में बदल देंगी।महासमिति के द्वारा शोभायात्रा के लिए मातृशक्ति महिला प्रमुख मधु गुप्ता, नूतन, अर्चना महतो, गीता मेहता, सोनी कुमारी, बबली,प्रजापति,अंजली राज, नेहा कुमारी, ज्योति पटेल, सुष्मिता कुमारी, पूजा कुमारी, सपना कुमारी, रीना नायक, कोमल सोनी, तृप्ति केसरी की नियुक्ति की गई। महासमिति के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए शहरवासियों से भी इस भव्य आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया। मौके पर मुख्य रूप से महासमिति के कोषाध्यक्ष आशीष सिंहा, सोशल मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सोनू, विशाल राणा, नीतीश दांगी, रोहित सोनी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Leave a Reply