रामगढ़। झारखंड मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन, रामगढ़ जिला इकाई के बैनर तले रामगढ़ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामगढ़ जिला इकाई के अध्यक्ष श्री रामनिरेख दुबे, सचिव श्री टिकेश्वर प्रसाद कुशवाहा, उपाध्यक्ष श्री अजीत कुमार मंडल, संगठन सचिव श्री मुकेश कुमार सिंह, वेलफेयर सेक्रेटरी श्री रवि शेखर सिंह, कोषाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार , संगठन सह सचिव श्री विनोद कुमार तथा जॉइंट सेक्रेटरी अमरजीत भारती सम्मिलित हुए।
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे रामगढ़ जिला के लगभग 35 लैब टेक्नोलॉजिस्ट्स ने भी भाग लिया।निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन:
आगामी 7 अप्रैल 2025 को विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर झारखंड मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन की ओर से एक निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य जरूरतमंदों की सहायता करना और समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना है।