रामगढ़: प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना के तहत सोमवार को उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में किए गए कार्यों की समीक्षा की गई जिसके उपरांत उपायुक्त द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना के तहत लंबित सैंक्शन योजनाओं की जानकारी ली गई जिसके उपरांत लंबित आवासों को स्वीकृति देने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश उपायुक्त के द्वारा दिए गए। साथ ही उपयुक्त के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य आवास योजनाओं के तहत अयोग्य के लाभूखों को चिन्हित कर प्राथमिकता सूची के अनुसार लाभुकों को लाभ देने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान जानकारी दी गई की प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत फेज 2.0 में योग्य परिवारों को जोडने हेतु सर्वे का कार्य किया जा रहा है जिसमें कम प्रगति रहने के कारण अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को सर्वे में जोड़ने का निर्देश दिया गया। इन सबके अलावा बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा पीएम जनमन योजना के तहत योग्य लाभुकों को चिन्हित कर आवास योजना से लाभान्वित करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त, परियोजना पदाधिकारी ग्रामीण विकास शाखा प्रखंड विकास पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।