गोला(रामगढ़)। बुधवार को गोला प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हेसापोड़ा पंचायत के परसाडीह गाँव में बाहा पर्व का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो। उन्होंने सरना स्थल में पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों की सुख, शांति, समृद्धि और स्वस्थ जीवन की कामना की। इस बाहा पर्व कार्यक्रम में पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो ने संथाल समुदाय के लोगों को कहा कि बाहा पर्व प्रकृति और समुदाय के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है। यह हमारी समृद्ध संस्कृति और परंपरा हमें प्रकृति का सम्मान और उसका संरक्षण करना सिखाती है। अभिमान है हमें हमारी महान विरासत पर। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।