देहरादून में मैराथन से इतिहास रचेगी ब्रह्माकुमारीज!

डॉ श्रीगोपाल नारसन एडवोकेट
आध्यात्म जगत की ख्यातिलब्ध अंतरराष्ट्रीय संस्था ब्रह्माकुमारीज अब खेल में भी हाथ आजमा रही है।राजयोग जागरुकता के लिए ब्रह्माकुमारीज देहरादून ने राजपुर सेवा केंद्र से दृष्टिहीन स्कूल तक 6 किमी आवागमन दौड़ मिनी मैराथन के रूप में 16 मार्च की सुबह 6 बजे से आयोजित की है।जिसमे एक हजार से अधिक खिलाड़ी धावक भाग ले रहे है।इन धावक खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन के लिए सेना खेल संस्थान पुणे के मुख्य प्रशिक्षक रहे अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलक खिलाड़ी कैप्टन प्रदीप कुमार गुरंग, भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी,देहरादून के जिला क्रीड़ा अधिकारी रविंद्र भंडारी ,मास्टर एथलीट श्रीगोपाल नारसन ,
कैप्टन भूपेंद्र सिंह चौधरी ,ब्रह्माकुमारीज खेल प्रभाग के राष्ट्रीय समन्वयक बीके जगबीर सिंह ,ब्रह्माकुमारीज सबजोनल इंचार्ज राजयोगिनी बीके मंजू दीदी समेत विशिष्टजन मौजूद रहेंगे।
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ने आध्यात्म के साथ साथ भौतिक रूप से शरीर को स्वस्थ रखने के लिए देहरादून में इस मिनी मैराथन का आयोजन 16 मार्च को किया है। ब्रह्माकुमारीज के खेल प्रभाग के सहयोग से मिनी मैराथन अपने आप मे एक अनूठा आयोजन कहा जा सकता है।इस मिनी मैराथन में ब्रह्माकुमारीज संस्था से जुड़े भाई बहन ही नही बल्कि बहारी खिलाड़ी भी अपना भाग्य आजमा रहे है। ऑन लाइन पंजीकरण के माध्यम से इस मैराथन में एक हजार से अधिक धावकों के भाग लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।देहरादून सेवा केंद्र के राजयोगी ब्रह्मकुमार सुशील भाई ने बताया कि शिक्षा एवं अनुसंधान फाउंडेशन की खेल शाखा अपने मूल संगठन ब्रह्माकुमारीज के साथ मिलकर समाज में स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए मैराथन, साइकिलिंग, मोटरबाइकिंग और ट्रैकिंग आदि आयोजन करती रहती है।ब्रह्माकुमारीज स्पोर्ट्स विंग देहरादून 6 किलोमीटर दूरी की इस मिनी मैराथन का आयोजन 16 मार्च की सुबह 6 बजे से राजपुर रोड देहरादून पर कर रहा है। यह दौड़ 16 मार्च की सुबह 6 बजे ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र राजपुर देहरादून से शुरू होकर दृष्टिहीन स्कूल तक होते हुए वापस ब्रह्माकुमारीज केंद्र पर समाप्त होगी।इसके बाद सभी खिलाड़ी विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरुस्कृत भी किया जाएगा।

Leave a Reply