होली शांतिपूर्वक भाईचारगी से मनाये,हुड़दंगीयों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर :थाना प्रभारी

रजरप्पा थाना में होली त्यौहार को लेकर शांति समिति की हुई बैठक

रजरप्पा। रजरप्पा थाना परिसर में होली त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता रजरप्पा थाना प्रभारी नवीन प्रकाश पांडेय ने की जबकि संचालन समाजसेवी चंद्रशेखर पटवा ने किया, शांति समिति के बैठक में रजरप्पा थाना क्षेत्र के चितरपुर एवं दुलमी से समाजसेवी एवं दर्जनों पंचायत प्रतिनिधि शामिल हुए, त्योहार को धूमधाम से सदभावना पूर्वक उल्लास के साथ मनाये जाने को लेकर सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया,इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि रंगोत्सव का त्यौहार है इसे धूमधाम से मनाये, होली का रंग ग़ुलाल शांतिपूर्वक ढंग से एक दूसरे को लगाए खुशियां बांटे और मनाएं, घर में बेहतरीन व्यंजन का खूब लुफ्त उठाएं परंतु नशाखोरी से दूर रहें, थाना क्षेत्र में किसी प्रकार की अगर कोई अनहोनी अथवा हुड़दंग मचाता हो तो उसकी सूचना तुरंत थाना को फोन से दे, इंस्पेक्टर ने कहा कि आपसी प्रेम भाव और सदभावना पूर्वक तरीका से पर्व को मिलजुलकर मनाने का काम करें, साल में एक बार त्यौहार आता है, गांव पंचायत में सद्भावना का संदेश दें, प्रेम भाव और भाईचारगी के साथ रंगों का त्योहार होली खेले, इस मौके पर शांति समिति के बैठक में एक दूसरे को रंग अबीर गुलाल भी एक दूजे पर लगाए तथा होली त्यौहार की शुभकामनाएं दी, मौके पर चितरपुर प्रखंड सह अंचल पदाधिकारी दीपक मिंज दुलमी प्रमुख रेणु देवी बीडीओ अमित मिश्रा सीओ किशोरी यादव दुलमी पार्षद प्रीति दीवान चितरपुर 20 सूत्री अध्यक्ष जकाउल्लाह,दुलमी 20 सूत्रीअध्यक्ष सुधीर मंगलेश सदस्य प्रकाश करमाली,सांसद प्रतिनिधि विक्की कुमार सांसद प्रतिनिधि अर्जुन वर्मा मुखिया रेखा देवी मंजू देवी, शैलेश सिंह, उर्मिला देवी सुनीता देवी रामकिसुन भोक्ता,प्रदीप सिंह समाजसेवी पवन दांगी दिवाकर नायक अशोक बेदिया, अयोध्या प्रसाद वर्मा, योगेश महतो शेर बहादुर अंसारी,सहित दोनों प्रखंड से कई दर्जन लोक शांति समिति के बैठक में शामिल हुए!

Leave a Reply