वेंडर दुकान के जगह निकली मोबाइल दुकान

रामगढ़। चितरपुर प्रखंड अंतर्गत मनरेगा के तहत आपूर्तिकर्ता का मंगलवार को सत्यापन मो. जियाउल हक राज्य कर पदाधिकारी रामगढ़ द्वारा किया गया. जिसमें जुली इंटरप्राइजेज (वेंडर) का सत्यापन किया गया तो सीमेंट दुकान के जगह मोबाइल दुकान पाई गईं. साथ ही स्टॉक पंजी नहीं दिखाया गया. सामाग्री आपूर्ति हेतु निर्गत आपूर्ति आदेश नहीं पाया गया एवं दुकान का नाम भी नहीं पाया गया. साथ ही जीएसटी एवं रॉयल्टी का पेपर दिखाने में आनाकानी किया गया. जिले के डीडीसी के निर्देशानुसार स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी समन्वय स्थापित करते हुए इसका जाँच करना था लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं उपस्थित हुए. बीपीओ नीतीश मेहता के अनुसार जो भी जाँच हुई है वें रिपोर्ट जिला से आए अधिकारी जानकारी देंगें. मौके पर रोजगार सेवक एकरामुल हक, प्रसादी महतो मौजूद थे।

Leave a Reply