सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र द्वारा कमांड क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों को दिया गया वाटर प्यूरिफायर सह कूलर
सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) रजरप्पा क्षेत्र द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में कमांड क्षेत्र के शैक्षणिक संस्थानों में कुल 10 UV वाटर प्यूरिफायर सह वाटर कूलर प्रदान किए गए हैं। इस योजना की कुल लागत ₹11,45,000/- है।
इस पहल का उद्देश्य विद्यालयों और महाविद्यालयों में स्वच्छ एवं ठंडे पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना है, जिससे छात्रों और शिक्षकों को स्वच्छ जल पीने की सुविधा मिले तथा स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में कमी आए।
वाटर प्यूरिफायर प्रदान किए गए संस्थान
1. राज बल्लभ उच्च विद्यालय, सांडी
2. चितरपुर डिग्री कॉलेज, चितरपुर
3. चितरपुर इन्टर कॉलेज, चितरपुर
4. उत्क्रमित उच्च विद्यालय, रजरप्पा प्रोजेक्ट
5. चितरपुर उच्च विद्यालय
6. सरस्वती विद्या मंदिर, रजरप्पा प्रोजेक्ट
7. उत्क्रमित उच्च विद्यालय, सुकरिगढ़ा
8. उत्क्रमित उच्च विद्यालय, बंदा
9. जनता उच्च विद्यालय, दुलमी
प्युरफायर सह कूलर की विशेषता:
एक्वागार्ड ब्रांड के इन कूलरों की क्षमता 120 लीटर पानी प्रति घंटे प्युरफाइ करने की है, वहीं ये मशीनें 80 लीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पानी को ठंडा कर सकती हैं। ये मशीन 120 लीटर पानी स्टोर भी कर सकती हैं।
सीसीएल रजरप्पा के महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद ने इस योजना के बारे में कहा की
हमारी कंपनी केवल कोयला उत्पादन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि स्थानीय समुदायों के सतत विकास के लिए भी प्रतिबद्ध है। स्वच्छ पेयजल स्वास्थ्य के लिए अनिवार्य है, और यह पहल हमारे कमांड क्षेत्र के बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और शैक्षणिक वातावरण को मजबूत करने की दिशा में एक सार्थक कदम है। सीसीएल भविष्य में भी इस तरह की योजनाओं को प्राथमिकता देगा।
सीसीएल रजरप्पा के सीएसआर अधिकारी आशीष झा ने कहा,
सीसीएल द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत शिक्षा एवं स्वास्थ्य से संबंधित योजनाओं को प्राथमिकता दी जाती है। स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता एक बुनियादी आवश्यकता है, और हम इस पहल के माध्यम से स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों को स्वच्छ और ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। भविष्य में भी हम इसी प्रकार सामाजिक कल्याण की योजनाओं को जारी रखेंगे।
स्थानीय समुदाय एवं विद्यालय प्रशासन की सराहना
विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, शिक्षकों और अभिभावकों ने सीसीएल की इस पहल की सराहना की और कहा कि इससे विद्यार्थियों को स्वच्छ एवं ठंडा पानी पीने की सुविधा मिलेगी, जिससे उनकी सेहत में सुधार होगा और वे बेहतर तरीके से पढ़ाई कर सकेंगे।
सीसीएल की सामाजिक प्रतिबद्धता
सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र सीएसआर के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं आधारभूत संरचना के विकास में निरंतर योगदान कर रहा है। भविष्य में भी इसी प्रकार सामाजिक सरोकारों से जुड़ी योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।