1 अप्रैल को आयोजित मंगला शौभायात्रा को सफल बनाने में सबकी सहभागिता जरूरी है: भोपाली
रामगढ़।श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति ने सोमवार को रामगढ़ के गोला रोड स्थित साहू धर्मशाला में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। होली मिलन समारोह में मुख्य तौर पर महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली, महासचिव विशाल जयसवाल और मुख्य संरक्षक राजेश ठाकुर उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ महासमिति के पदाधिकारियों और उपस्थित गणमान्य लोगों ने अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी।साथ ही उपस्थित लोगों ने मिलकर होली लोक गीत गाकर होली का खुब आनंद उठाया।होली गीतों पर सभी कोई झूमें। तत्पश्चात सभी ने सामुहिक रूप से पकवान आदि का लुत्फ उठाया। महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली ने कहा कि होली मिलन समारोह के आयोजन से लोगों में एक दूसरे के बीच जो गिला,शिकवा और मन मुटाव रहता है उसे एक दूसरे को अबीर, गुलाल लगाकर गले मिलते हुए एकजुटता दिखाते हुए सभी गिले शिकवे और मन मुटाव को दूर करते हैं। आगे उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल को रामगढ़ में आयोजित भव्य और दिव्य मंगला शौभायात्रा को सफल बनाने सभी की सहभागिता जरूरी है । मौके पर अनमोल सिंह,विजय जयसवाल,सौरभ जयसवाल,गौतम महतो, छोटू वर्मा, अनामिका श्रीवास्तव,धीरज साहु, ब्रजेश पाठक,अंशु पांडेय,कुश श्रीवास्तव ,सुदिप कुमार,राजु कुमार, सत्यजीत सिंह,दीपक साव ,आकाश राय,कुणाल दास सहित अन्य मौजूद थे।