बरंलगा थाना प्रभारी के द्वारा जितेन्द्र कुमार नामक युवक को बेरहमी से पीटे जाने पर विधायक का फूटा गुस्सा,थाने में प्रभारी को लगाई फटकार

चाणक्य मंत्र संवाददाता

गोला । गोला प्रखंड के बरलंगा व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी विकास आर्यन व सअनि मंगल उरांव के द्वारा थाना क्षेत्र के सोनडीमरा निवासी जितेंद्र महतो को शुक्रवार की रात को पुलिस घर से उठाकर थाना ले गई एवं उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और डंडे से पीटकर घायल कर दिया गया।जितेन्द्र महतो ने इसकी लिखित सूचना विधायक ममता देवी को दी।बताया जाता है कि सरगडीह पंचायत के ग्राम डीमरा मे वार्ड सदस्य रुपा देवी के पति विनोद कुमार सिन्हा के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना मे जिओ टैग का काम किया जा रहा था।इस संबंध मे जितेंद्र ने कहा कि आप प्रतिनिधि नही हैं जो प्रतिनिधि है उसे बुलाइए। शिकायत मे कहा गया है कि थाना प्रभारी ने मुझे घर से घसीटते हुए हाथ मुक्के से मारकर जबरन अपने गाडी मे बैठाया और गाडी मे बैठने के बाद भी मारा गया।इतना ही नही थाना जाकर मुझे थाना प्रभारी व थाना के सअनि मंगल उरांव,कमल भगत के द्वारा लाठी डंडे से पिटाई करके बेहोश कर दिया। बताया गया कि जब वह होश में आया तो फिर से मारा गया।होश जब आया तो पीने के लिए पानी मांगा लेकिन बरलंगा की बेरहम पुलिस ने उसे पानी तक नही दिया और मरने के लिए छोड दिया गया।इस संबंध मे विधायक ममता देवी के द्वारा घटना की सूचना मिलते ही बरलंगा थाना पहुंचकर दो घंटे तक थाना मे बैठी रही। थाना से ही एसपी अजय कुमार व एसडीपीओ प्रमेश्वर प्रसाद से दूरभाष पर बात कर थाना प्रभारी को अविलम्ब निलंबित करने की मांग की। इस संबंध मे एसपी ने भरोसा दिलाया है कि जांच के बाद उचित कारवाई की जाएगी।आगे विधायक ने फटकार लगाते हुए थाना प्रभारी को कहा कि आप जैसे गलत अधिकारियों के चलते युवाओं को बंदूक थामने पर मजबूर कर रहे हैं। विधायक ने पूछा कि इसने कितना बड़ा अपराध किया था जो आप ने निर्दय होकर एक इंसान को बेरहमी से पीटा। देर रात एसपी से मिलकर घटना की शिकायत किया गया।

Leave a Reply