श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति ने अखाड़ों,मंदिर समितियों के साथ की बैठक
गोला(रामगढ़)। श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति ने रविवार को आगामी रामनवमी पूजा को लेकर महादेव मंडा गोला में बैठक का आयोजन किया।इस बैठक में प्रखंड क्षेत्र के कई अखाड़ों, रामनवमी समितियों सहित गोला प्रखंड क्षेत्र के सनातन धर्म प्रेमियों को आमंत्रित किया गया था।सभी ने इस बैठक में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।बैठक का शुभारंभ ओम् का उच्चारण और जय श्री राम के उद्घोष से शुरू हुआ।बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद रामगढ़ जिला सह मंत्री तरुण वर्मा, बजरंग दल जिला संयोजक भागीरथ पोद्दार, श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति रामगढ़ के उपाध्यक्ष गौतम महतो, सह सचिव महेंद्र ठाकुर उपस्थित हुए।बैठक में सर्वसम्मति से श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति गोला प्रखंड का अध्यक्ष सुभाष नायक, उपाध्यक्ष सुकरी देवी, तपेश्वर महतो,शिवा प्रजापति, ममता सोनी,अनिकेत कुमार , महासचिव अभिषेक खत्री, सचिव रंजीत साव, विक्की स्वर्णकार, सुषमा देवी, लक्ष्मण चौधरी,सह सचिव सुधु महतो, आशीष शर्मा,सनी महतो,प्रेम प्रजापति और प्रीतम रजक को चुना गया। बैठक में उपस्थित पदाधिकारी ने बताया कि एक अप्रैल को गोला प्रखंड क्षेत्र में दिव्य और भव्य मंगला शोभा यात्रा निकाली जायेगी। इस मंगला शोभा यात्रा में गोला प्रखंड क्षेत्र के सभी अखाड़ों ,मंदिर समितियों तथा प्रखंड क्षेत्र के सभी सनातन धर्म प्रेमी शामिल होंगे। 1 अप्रैल को मंगल शोभा यात्रा प्रारंभ गोला प्रखंड क्षेत्र का भ्रमण करने के पश्चात 1 अप्रैल को ही रामगढ़ में आयोजित मंगला शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए सभी रामभक्त रामगढ़ प्रस्थान करेंगे।