उपायुक्त ने जिले में जल संकट से बचाव हेतु सभी नलकूप, डीप बोरिंग, जलमीनार की मरम्मती के संबंध में जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों को दिया निर्देश
आगामी गर्मी के मौसम के मद्देनजर जिले में जलापूर्ति सुनिश्चित कराने को लेकर डीएमफटी मद से होगी सभी खराब नलकूप, डीप बोरिंग, जल मीनार की मरम्मती
रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार के निर्देशानुसार आगामी गर्मी के मौसम के मद्देनजर जिले के सभी क्षेत्रों में जलापूर्ति सुनिश्चित कराने को लेकर जिला अंतर्गत पेयजल से संबंधित नलकूपों, डीप बोरिंग, जलमीनार की मरम्मती के संबंध में जनप्रतिनिधि एवं संबंधित पदाधिकारियों को दिया निर्देश।
सर्वेक्षण सूची के आधार पर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ से प्राप्त सूची के आलोक में प्रथम चरण में प्रत्येक पंचायत में तीन-तीन कुल 316 योजनाओं का मरम्मती कार्य डीएमफटी मद से कराने की स्वीकृति प्रदान करते हुए संबंधित ग्राम पंचायत को कार्यकारिणी एजेंसी नामित कर जिले में खराब पड़े पेयजल संबंधित नलकूपों, डीप बोरिंग, जलमीनार की मरम्मती करने एवं आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए सभी जिला वासियों को पेयजल की समस्याओं से निजात हेतु युद्ध स्तर पर कार्य करने का निर्देश दिया गया।
वही उपायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्यकारी एजेंसी द्वारा योजना कार्यान्वयन के पूर्व पुण: सुनिश्चित कर लिया जाए की योजना सामाजिक लाभ एवं उन्नति का है आदि योजना सामाजिक लाभ का नहीं है तो इसे किसी भी परिस्थिति में कार्यान्वित नहीं किया जाएगा योजना का कार्यान्वयन प्राक्कलित विशिष्टियों के अनुरूप उच्च गुणवत्ता के साथ कराना सुनिश्चित करेंगे प्राक्कलन में दर्ज गुणवत्ता एवं विशिष्टियों के अनुरूप कार्य नहीं करने पर कार्यकारी एजेंसी पर विधिवत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।योजना निर्माण मरम्मती का कार्य 25 दिनों के अंदर पूर्ण कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।