महिलाओं को किया गया सम्मानित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तथा महिला सशक्तिकरण एवं विकास मंत्री भी रहीं मौजूद

देहरादून।महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा आई आर डीटी सभागार सर्वे चौक देहरादून में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी जी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री  रेखा आर्या और अध्यक्ष बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉ गीता खन्ना रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता मा विधायक खजान दास द्वारा की गई।

इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र द्वारा महिला दिवस की थीम रखी गई थी ,”सभी महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए अधिकार, समता एवं सशक्तीकरण” । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे साहित्य अकादमी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित डॉ राकेश भट्ट जी के सांस्कृतिक समूह उत्सव समूह के द्वारा नृत्य नाटिका नंदा की कथा की प्रस्तुति। जिसका सार था कि उत्तराखंड में हर महिला की कथा नंदा की कथा है और उसे पिता के घर से जब भेजा जाता है तो उसे शिक्षा द्वारा सशक्त किया जाए ताकि वो जीवन में आने वाली सभी अड़चनों का सामना करने में सक्षम हो।
इसके अतिरिक्त मुख्य मंत्री जी द्वारा विशिष्ट उपलब्धि प्राप्त महिलाओं का सम्मान किया गया । जिसमें शामिल थीं बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार से सम्मानित लोक गायिका रेशमा, राज्य की पहली और संभवतः एकमात्र महिला taxi ड्राइवर  रेखा पांडे, गढ़वाली शब्दकोश का निर्माण करने वाली लोक भाषा पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षाविद एवं भाषाविद  बीना बेंजवाल, दिव्यागता के साथ कोहनियों से चित्रकारी करने वाली पूर्व बाल देखरेख संस्थान की निवासिनी भारती तथा श्रीनगर से नवनिर्वाचित पार्षद जो कि चाय वाली के रूप में भी प्रसिद्ध हैं । भारती के द्वारा कार्यक्रम के दौरान ही अपनी कोहनियों से लाइव पेंटिंग भी की गई जिसे भारती ने कार्यक्रम के बाद मुख्य मंत्री जी को भेंट स्वरूप प्रस्तुत किया।
मुख्यमंत्री जी ने अपने अभिभाषण में प्रदेश में महिलाओं के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और लखपति दीदी योजना से लाभान्वित दो महिलाओं को सम्मानित भी किया।
कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्या जी ने महिलाओं के लिए आने वाली नवीन योजनाओं मुख्यमंत्री एकल महिला स्वरोजगार योजना जिसके अंतर्गत राज्य की विधवा, परित्यकता, तलाकशुदा और अन्य कारणों से एकल रह रही महिलाओं को स्वरोजगार हेतु सहायता अनुदान प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त महिला सारथी योजना का प्रस्तुतीकरण भी दिया गया जिसके द्वारा राज्य में महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षित आवागमन प्रदान करने हेतु महिला ड्राइवर्स तथा वाहनों को तैयार किया जा रहा है।
कार्यक्रम में सचिव चंद्रेश कुमार, निदेशक  प्रशांत आर्य, मुख्य परिवीक्षा अधिकारी  मोहित चौधरी, तथा उपनिदेशक श्री विक्रम सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply