मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक
रामगढ़। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत शुक्रवार को उपायुक्त रामगढ़ श्री चंदन कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी श्री सिद्धार्थ शंकर चौधरी के द्वारा उपायुक्त सहित बैठक में उपस्थित समिति के अन्य सदस्यों को जानकारी दी गयी की वित्तीय वर्ष 2024 -25 में वर्तमान में मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु जिला स्तर पर प्राप्त आवेदनों की जानकारी दी गई एवं अब तक दिए गए लाभुकों के लाभ के संबंध में भी जानकारी दी। मौके पर उपायुक्त ने प्राप्त 2024 25 में आवंटन एवं खर्च के संबंध में भी जानकारी ली वहीं उन्होंने शेष बचे राशि को रोजगार सृजन हेतु स्वीकृत आवेदनों का दस्तावेज को अच्छे से जांच उपरांत योग्य लाभुकों को लाभ देने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जिन लाभों का राशि स्वीकृत हो चुकी है उन्हें अभिलंब लाभ देने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जिन-जिन लाभुकों का स्वीकृति उपरांत भी लाभ नहीं ले रहे हैं उन सभी को नोटिस करें तत्पश्चात लाभुक स्वीकृत राशि योजना का लाभ नहीं लेते हैं तो संबंधित राशि को अन्य लाभुकों में स्वीकृति प्रदान करने का निर्देश दिया।
वही उपायुक्त ने अब तक जितने भी लाभुक लाभ ले चुके हैं उन सभी की जानकारी लेने के क्रम में दिए गए रोजगार हेतु लाभ का सही उपयोग कर रहे हैं कि नहीं इसकी जांच करने का भी निर्देश दिया गया।
वहीं बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी श्री मनीष वत्स को जिला कल्याण पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए अब तक रोजगार सृजन हेतु वाहन का लाभ लेने वाले लाभुकों की सूची अनुसार वाहनों की कमर्शियल रजिस्ट्रेशन की जांच करने का निर्देश दिया साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रोजगार सृजन के तहत अगर कोई लाभुक वाहनों को निजी उपयोग में सिर्फ कर रहा हो तो उन सभी को नोटिस करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
वहीं बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला कल्याण पदाधिकारी को रोजगार सृजन हेतु प्राप्त आवेदनों के लाभुकों को संकल्प में प्राप्त योग्यता के अनुसार ही लाभ देने का निर्देश दिया।
बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त श्री रोबिन टोप्पो, एलडीएम दिलीप महली,सहित अन्य उपस्थित थे।