दुलमी(रामगढ़)।दुलमी प्रखंड के सीरु में आयोजित ‘सिरु प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट – सीजन 01 सेमीफाइनल मैच के मुख्य अतिथि रामगढ़ उप प्रमुख प्रतिनिधि सह बीस सूत्री सदस्य भरत महतो व विशिष्ट अतिथि छोटन महतो थे। मुख्य अतिथि भरत महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। सेमिफाइनल मैच ब्यांग बनाम सिरु के बीच खेला गया। सिरु की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 78 रन बनाई। जवाबी पारी में ब्यांग की टीम 74 रन ही बना पाई। सिरु की टीम फाइनल पहुँच गई।
मुख्य अतिथि भरत महतो ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल से युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के टूर्नामेंट से छुपी हुई प्रतिभाओं को उभरने का अवसर मिलता है। उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और युवा नशा व अन्य बुरी आदतों से दूर रहेंगे।
उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना बनाए रखने की अपील की और कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन सच्चा खिलाड़ी वही होता है जो हर परिस्थिति में मेहनत और आत्मविश्वास बनाए रखता है। उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मेहनत और समर्पण से आगे बढ़ने वाले खिलाड़ी भविष्य में जिले और राज्य स्तर पर अपना नाम रोशन कर सकते हैं। मौके पर उतम कुमार, सोनू साव, विपुल कुमार, सुजीत कुमार, चिरंजिवी, खिरोधर साव, प्रमोद कुमार, विद्वान साव, बबलू महतो, विनोद महतो, खिरोधर साव व कई खेल प्रेमी मौजूद थे।