रामगढ़।श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति रामगढ़ ने आगामी 1 अप्रैल को रामगढ़ में होने वाले भव्य मंगला शौभायात्रा को लेकर गुरुवार को होटल लाॅ मैरिटल में पोस्टर का विमोचन किया। महासमिति के नव मनोनीत अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली की अध्यक्षता में महासमिति के महासचिव विशाल जयसवाल, उपाध्यक्ष गौतम महतो,मुख्य संरक्षक राजेश ठाकुर, छोटू वर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से आगामी 1 अप्रैल को होने वाली भव्य मंगल शोभा यात्रा एवं रामनवमी पूजा को लेकर पोस्टर का विमोचन किया गया। इस निमित्त महासमिति के अध्यक्ष श्री भोपाली ने बताया कि भव्य मंगला शोभा यात्रा की तैयारी जोर-शोर से किया जा रहा है और रामगढ़ के हर चौक-चौराहा एवं गली-मोहल्ले में बैनर,पोस्टर,भगवा झंडा व स्टीकर लगाया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से आशीष कुमार सिंहा,संदीप महतो, रोहित सोनी मौजूद थे।