◆9 मार्च को होली मिलन समारोह का होगा भव्य आयोजन : विरेन्द्र कुमार
गोला(रामगढ़)। बुधवार को गोला स्थित द्वारिका पैलेस के सभागार में प्रेस क्लब रामगढ़ (पी.सी.आर.) की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रेस क्लब रामगढ़ के अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार उर्फ बिरु, कोषाध्यक्ष दूर्वेज आलम, कार्यकारिणी सदस्य द्वय मनोहर लहरी एवं राजकुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य गोला क्षेत्र के पत्रकारों के बीच प्रेस क्लब रामगढ़ का परिचय पत्र वितरण करना था। बैठक में प्रेस क्लब के अध्यक्ष ने गोला के सभी पत्रकारों से आग्रह किया कि वे आगामी 09 मार्च को पी.सी.आर. रामगढ़ में होनेवाले “होली मिलन समारोह” में अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज कराए। मौके पर लालकिशोर महतो, मोबिन अख्तर, जितेन्द्र कुमार, सुजीत सिन्हा, ओमप्रकाश गुप्ता, अशफाक अहमद, श्रीकांत महतो, अंजनी कुमार, सुरेश राम, पंकज पाठक उपस्थित थे।