उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई कोतरे बसंतपुर पंचमों कोल परियोजना से संबंधित बैठक

रामगढ़।मंगलवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की उपस्थिति में रामगढ़ जिला अंतर्गत मांडू प्रखंड में कोतरे बसंतपुर पंचमों कोल परियोजना से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम कोतरे बसंतपुर पंचमो कोल परियोजना पदाधिकारी के द्वारा पीपीटी प्रस्तुति के माध्यम परियोजना की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। जिसमें इनके द्वारा प्लॉट संख्या 31 से भूमि पूजन कर उत्खनन का कार्य प्रारम्भ करने की बात कही गई। अभी तक कुल 84.92 एकड़ भूमि का स्टेटमेंट- VI निर्गत कर दिया गया है। जिस पर उपायुक्त के द्वारा वर्षवार गैरमजरूआ खास जंगल झाड़ी एवं अन्य पर स्टेटमेंट- VI निर्गत किये जाने की संख्या एवं रकवा पृच्छा की गई। उक्त के आलोक में के०बी०पी के द्वारा कोतरे बसंतपुर पंचमो कोल परियोजना हेतु पाँच वर्षों का खनन कार्रवाई तालिका पर वर्षवार समीक्षा किया गया, जो निम्नवत है-

1.वर्ष 2025-26 वर्ष 2025-26 के लिए कुल रकवा 116.13 एकड़ गैरमजरूआ जंगल-झाड़ी में से 51.92 एकड़ भूमि का स्टेटमेंट- VI निर्गत है, शेष 64.21 एकड़ का स्टेटमेंट -VI का आवेदन अंचल अधिकारी, माण्डू के पास लंबित है, जिसे दस्तावेजों के जाँच कर दस्तावेज सही होने पर एक सप्ताह के अन्दर निर्गत करने का निदेश दिया गया।

2.वर्ष 2026-27 वर्ष 2026-27 के लिए कुल रकवा 23.20 एकड़ गैरमजरूआ जंगल-झाड़ी

3.वर्ष 2027-28 वर्ष 2027-28 के लिए कुल रकवा 33.26 एकड़ गैरमजरूआ जंगल-झाडी

4.वर्ष 2028-29 वर्ष 2028-29 के लिए कुल रकवा 40.03 एकड़ गैरमजरूआ जंगल झाड़ी

5.वर्ष 2029-30: वर्ष 2029-30 के लिए कुल रकवा 18.29 एकड़ गैरमजरूआ जंगल-झाड़ी
6.
पूर्व में ही 33.00 एकड़ भूमि का Statement-VI वर्ष 2026-27 से 2029-30 तक उल्लेखित तालिका हेतु निर्गत है। इस पर उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि अगले एक माह के अन्तराल पर सभी चार वर्षों में एक-एक वर्ष कर शतप्रतिशत स्टेटमेंट- VI निर्गत करने की कार्रवाई करे। अगले, अन्तिम व छठे वर्ष की योजना सी०सी०एल० से मंतव्य के अनुसार किया जाना आपेक्षित है। उपस्थित सी०सी०एल० एवं उनके एम०डी०ओ० को निदेश दिया गया कि ग्रामीणों को प्राप्त स्टेटमेंट- VI के अनुसार नौकरी एवं मुआवजा के लिए प्रेरित करे एवं विशेष कैम्प लगाकर ग्रामीणों से आवेदन लेते हुए अग्रेत्तर कार्रवाई करे।
साथ ही सी०सी०एल० कोतरे बंसतपुर पचमो परियोजना के अन्तर्गत मौजा कोतरे, बंसतपुर एवं पचंडा के तहत कुल रकवा 59.91 एकड़ रैयती भूमि में 11.105 एकड़ भूमि का स्टेटमेंट -VI निर्गत है। शेष बचे 48.805 एकड़ भूमि का स्टेटमेंट- VI निर्गत करने हेतु लंबित है। अंचल अधिकारी, माण्डू को निर्देश दिया गया कि शेष 48.805 एकड भूमि का स्टेटमेंट -VI हेतु संबंधित रैयतों से आवेदन प्राप्त कर अग्रेत्तर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। इस कार्य हेतु सी०सी०एल० एवं उनके एम०डी०ओ० रैयतों से समन्वय स्थापित करते हुए अंचल कार्यालय को आपेक्षित सहयोग करेंगे। साथ ही निदेश दिया गया कि वर्तमान में जिस जमीन से संबंधित स्टेटमेंट- VI निर्गत किया गया है या निर्गत करने हेतु कार्रवाई की जा रही है अथवा वन विभाग द्वारा निर्गत अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त जमीन पर कार्य करना सुनिश्चित करेंगे। लेकिन जिस जमीन का स्टेटमेंट -VI निर्गत नहीं किया गया है। उस पर कार्य नहीं करेंगे। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उपसमाहर्ता, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply