अंडर वाटर ड्रोन पर डॉ प्रियांक सक्सेना बीआईटी मेसरा का व्याख्यान

रामगढ़। राधा गोविंद विश्वविद्यालय प्रांगण में एक सप्ताह के बूट कैम्प मैं दूसरे और तीसरे दिन भी ड्रोन संबंधित तकनीक पर प्रतिभागियों के बीच जानकारी एवं प्रशिक्षण प्रदान किया गया। दूसरे दिन बी. आई. टी. मेसरा के डॉ प्रियांक सक्सेना ने अंडर वाटर ड्रोन पर व्याख्यान दिया और इस से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की। बूट कैम्प के तीसरे दिन एन. आई. टी राउरकेला के प्रोफेसर डॉ अभिषेक वर्मा एवं डॉ संतोष दास ने प्रतिभागियों के बीच अपने शोध को प्रस्तुत किया। डॉ अभिषेक वर्मा ने स्वान ड्रोन के परिचालन एवं उसके उपयोगिता पर जानकारी साझा किया। डॉ संतोष दास ने इंटरनेट ऑफ थिंग्स पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया और प्रतिभागियों में इसके बारे में विस्तार से चर्चा की।

विश्वविद्यालय के माननीय कुलाधिपति महोदय श्री बी एन साह ने बूट कैंप सफलता की कामना की और शुभकामनाएं दीं। सचिव महोदया ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
तीसरे दिन की दूसरे सत्र में ड्रोन असेम्बली का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। बिप्लब चक्रबर्ती और डॉ चिकेश रंजन ने भी ड्रोन ऐरोदयनामिक्स और ड्रोन फ्लाइंग कंट्रोलर पर आधारित जानकारी साझा की।
फैक्लटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ अवनीश कुमार ने सभी एक्पर्ट का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया एवं सभी का धन्यवाद देते हुए प्रतिभागियों को ड्रोन से संबंधित अहम शोध साझा करने के लिए धन्यवाद भी दिया।
इस अवसर पर राधा गोविंद विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति महोदया प्रो (डॉ) रश्मि , कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार,परीक्षा नियंत्रक प्रो( डॉ) अशोक कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य श्री अजय कुमार, इंजीनियरिंग विभाग डॉ विश्वदीपक कुमार, डॉ संजय कुमार, डॉ धीरज कुशवाहा एंव फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सभी व्याख्याता मौजूद थे।

Leave a Reply