रामगढ़ में 1 अप्रैल को भव्य और दिव्य मंगला शौभायात्रा निकाला जायेगा: भोपाली
रामगढ़। श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति ने सोमवार को विश्व हिंदू परिषद कार्यालय रामगढ़ में मिडिया प्रभारियों और सोशल मीडिया प्रमुखों के साथ बैठक का आयोजन किया। बैठक की अध्यक्षता श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति के नव मनोनीत अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली ने किया। वहीं मंच का संचालन महासमिति के नव मनोनीत महासचिव विशाल जयसवाल ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर महासमिति के मुख्य संरक्षक सह पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर और छोटू वर्मा उपस्थित हुए। जय श्री राम के उद्घोष के साथ बैठक का शुभारंभ किया गया।बैठक में उपस्थित मीडिया प्रभारियों और सोशल मीडिया प्रभारियों को उनके दायित्वों का बोद्ध कराया गया। महासमिति के कार्यों को जनता के बीच ज्यादा से ज्यादा प्रसार प्रचार हो इस पर सोशल मीडिया प्रमुखों को विशेष कार्य करने का निर्देश दिया गया।साथ ही सोशल मीडिया में प्रमुखों को मर्यादित होकर प्रचार प्रसार का कार्य करना है। महासमिति के अध्यक्ष ने बताया कि 1 अप्रैल को रामगढ़ में दिव्य और भव्य तरीके से रामगढ़ में मंगला शौभायात्रा निकाला जायेगा।इस मंगला शौभायात्रा में जिले के सभी प्रखंडों से हजारों की संख्या में रामभक्त शामिल होंगे।सोशल मीडिया प्रमुखों को जिला प्रसाशन का सहयोग करने को कहा गया।इस बैठक में मुख्य रूप से सोशल मीडिया प्रमुख प्रवीण कुमार सोनू, संदीप कुमार महतो, दीपक तिवारी, सतीश कुशवाहा, नीतीश कुमार दांगी रॉकी भारद्वाज,धीरज साहु ,शशी कुमार, रोहित सोनी ,रवि सोनी, दानिश पटेल,विशाल राणा सहित अन्य मौजूद थे।