अवैध कोयला कारोबार के विरुद्ध डीसी-एसपी द्वारा लिए गए एक्शन की हो रही है जिले में आम चर्चा

कुजू: अवैध कोयला उत्खनन व कारोबार की खबर समाचार पत्रों में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने जिस प्रकार से एक्शन लिया है। इससे अब धंधेबाजों के पसीने छूट रहे हैं। कल तक अपने आपको जिले से लेकर राजधानी रांची तक शीर्ष आला अधिकारियों व नेताओं तक अपनी पैंठ बताकर धंधे को सीना तान कर चलाने वाले अधिकांश धंधेबाज फिलहाल साइलेंट मोड में आ गए हैं। जिले के डीसी चंदन कुमार, एसपी अजय कुमार द्वारा पहले भी अवैध उत्खनन को लेकर समय समय पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए जाते रहे हैं।

टास्क फोर्स टीम भी गठित किया गया। लेकिन इसका खास प्रभाव नहीं देखा जा रहा था। लेकिन इस बार
डीसी, एसपी ने स्वयं मैदान में उतरने, अवैध कोयला उत्खनन मुहाने का निरीक्षण करने के बाद उनके अधीनस्थ जिले के अधिकांश अधिकारी चाहें पुलिस
विभाग के हों या फिर वन विभाग अथवा खनन विभाग सभी अधिकारी फिलहाल रेस हैं। कहीं अवैध कोयला उत्खनन मुहाने का निरीक्षण तो कहीं
मुहाने को बंद कराने तो कहीं धंधेबाजों को चिंहित करने की दिशा में कार्रवाई शुरू हो गई है। कई स्थानों पर अभी भी हो रहा है अवैध उत्खनन जिला प्रशासन के एक्शन के बावजूद क्षेत्र के तोपा, पिंडरा, तोयरा, बनवार, दुधमटिया में अवैध कोयला उत्खनन बेरोकटोक जारी है। उत्खनित कोयले को खदान के मुहाने पर जमा कर रखा जा रहा है। हालांकि कोयले की लोडिंग फिलहाल बंद है। धंधेबाजों को पुनः
इंट्री होने का इंतजार है।

Leave a Reply