सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

चाणक्य मंत्र संवाददाता
गोला ।मंगलवार को चितरपुर में हुई सड़क दुर्घटना में गोला कालीनाथ चौक निवासी पंचम गुप्ता की धर्मपत्नी की मौत हो गयी। पंचम गुप्ता भी गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों पति पत्नी स्कूटी से भुरकुंडा से गोला आ रहे थे। इस बीच तेज रफ़्तार से आ रही हाइवा ने चितरपुर में दोनों को अपने चपेट में ले लिया।

घायलावस्था में दोनों को सदर अस्पताल रामगढ़ ले जाया गया, जहां महिला की मौत हो जाने की सूचना प्राप्त है।
दुर्घटना में संलिप्त हाइवा वाहन को गोला थाना के पास पकड़ा गया है।

Leave a Reply