झारखंड सरकार द्वारा स्थापित एवं टेक्नो इंडिया ग्रुप द्वारा संचालित मुरुबंदा स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज (आरईसी) की इंस्टीट्यूट इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) द्वारा आज दिनांक 28/02/25 को शाम 4.30 बजे कॉलेज परिसर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम में ऑनलाइन मोड पर अतिथि संकाय डॉ. देबब्रत रॉय का व्याख्यान प्रस्तुत किया गया, जो राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की विभिन्न विशेषताओं के बारे में था।
बाद में कार्यक्रम में श्री पल्लब दास, डॉ. अयानी नंदी और डॉ. चंदन राज ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया। भाषणों के बाद, एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।
*रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ शरबानी रॉय ने कहा, “हमारा देश डॉ. सीवी रमन के वैज्ञानिक अनुसंधान को याद करने के लिए राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाता है। डॉ. रमन को याद करते हुए, हम अपने छात्रों को अनुसंधान क्षेत्र में खुद को शामिल करने के लिए प्रेरित करना चाहते हैं।”
वाइस प्रिंसिपल डॉ नजमुल इस्लाम ने कहा, “हम एक वैज्ञानिक युग में प्रवेश कर चुके हैं और हम चाहते हैं कि हमारे छात्र मानव जाति की किसी भी समस्या के बारे में वैज्ञानिक तरीके से सोचें।”
इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल के समन्वयक प्रोफेसर अरुणाभा दत्ता ने कहा कि हमारे छात्रों के आईपीआर क्लब ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में उपस्थित संकाय सदस्य हैं डॉ. आशीष नारायण, श्री पल्लब दास, श्रीमती अयानी नंदी, श्री नीलेश कुमार, डॉ. चंदन राज, श्री असीम महतो, श्री रूपम कुमार पाल, श्रीमती कोमल कुमारी, श्री शुभंकर सामंत, श्री गौरव दत्ता, श्री विवेक कुमार मंडल आदि।