उत्तराखंडः मोदी ने धामी को फोन कर ली हिमस्खलन में फंसे श्रमिकों के बचाव के लिए चलाए जा रहे अभियान की जानकारी
देहरादून।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भारत- तिब्बत चीन सीमा पर माणा गांव में सड़क निर्माण कार्य के दौरान हिमस्खलन में फंसे श्रमिकों के बचाव के लिए चलाए जा रहे राहत अभियान के बारे में जानकारी दी।
श्री मोदी ने शनिवार सुबह श्री धामी को फोन कर राहत एवं बचाव अभियान के बारे में जानकारी ली। श्री धामी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फ़ोन पर बात कर जनपद चमोली के माणा में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाए जा रहे राहत एवं बचाव अभियान के बारे में जानकारी ली। साथ ही, उन्होंने प्रदेश में हो रही बारिश और हिमपात की स्थिति पर भी विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार की ओर से किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हर संभव सहायता प्रदान किए जाने का आश्वासन दिया।”